![Visual Live](https://www.visuallive.in/site/img/home-img/owjnwolhas.jpg)
RCB के नए कैप्टन का ऐलान आज
बेंगलुरु। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए सभी 10 फ्रैंचाइजी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। 21 मार्च के बाद से इस कैश रिच लीग की शुरुआत होनी की उम्मीद है इससे पहले सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आज, गुरुवार को सुबह 11:30 बजे बेंगलुरु में अपने नए कप्तान का ऐलान करने को तैयार है।
RCB के नए कप्तान का ऐलान आज
आरसीबी को फाफ डु प्लेसिस को रिटेन न करने के बाद एक नए कप्तान की जरूरत है, जिन्होंने 2022 से 2024 तक 3 साल तक आरसीबी की कमान संभाली। 2021 में विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद डु प्लेसिस को आरसीबी का कप्तान बनाया गया था आरीसीबी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में दक्षिण अफ्रीका के 40 वर्षीय डु प्लेसिस के लिए बोली नहीं लगाई और उन्हें बेस प्राइस पर दिल्ली कैपिटल्स को बेच दिया गया।
विराट कोहली रेस में सबसे आगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान का नाम अभी कंन्फर्म नही हुआ है, लेकिन इस पद के लिए सबसे आगे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को माना जा रहा है, जिन्होंने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कमान संभाली थी कोहली ने IPL 2023 में भी 3 मैचों के लिए टीम की कप्तानी की थी।
रजत पाटीदार हो सकते हैं नए कप्तान
आरीसीबी के नए कप्तान की रेस में युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार भी हैं, जो 2021 से RCB के साथ हैं और नवंबर में मेगा नीलामी से पहले उनके तीन रिटेन खिलाड़ियों में से एक थे 31 वर्षीय पाटीदार के घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है।
आईपीएल में विराट कोहली के कप्तानी रिकॉर्ड
रिकॉर्ड्स की बात करें तो कोहली ने आईपीएल में 143 मैचों में आरसीबी की कमान संभाली है। कोहली की कप्तानी में आरसीबी को 68 मैचों में जीत मिली और 71 में हार का सामना करना पड़ा वहीं, 4 मैच बेनतीजा रहे. कोहली ने 2016 में अपनी कप्तानी में आरीसीबी को फाइनल में पहुंचाया, इस सीजन में उन्होंने रिकॉर्ड 973 रन बनाए। आरसीबी ने अभी तक कोई आईपीएल खिताब नहीं जीता है ऐसे में वह अपने नए कप्तान से उम्मीद करेगा कि वह आगामी आईपीएल 2025 में उनके आईपीएल ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर टीम को पहली बार चैंपियन बनाए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).