
कराटे में लखनऊ बना ओवरऑल चैंपियन
लखनऊ। यूपी स्टेट सब जूनियर, कैडेट, जूनियर कराटे चैंपियनशिप में लखनऊ की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। टीम ने 36 स्वर्ण, 15 रजत और 29 कांस्य के साथ 80 पदक अपने नाम किए। 17 स्वर्ण, 22 रजत और 38 कांस्य के साथ गौतमबुद्ध नगर दूसरे और 16 स्वर्ण, 13 रजत और 23 कांस्य लेकर वाराणसी तीसरे स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि प्रशांत शर्मा महाप्रबंधक, भारतीय खाद्य निगम, लखनऊ, आजीवन अध्यक्ष, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी और विशिष्ट अतिथि डॉ.कीर्ति विक्रम सिंह क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, लखनऊ और मनोज वर्मा निदेशक, केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने टीमों और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने खिलाड़ियों और आयोजन में सहयोग करने वालों का आभार जताया। समिति के चेयरमैन संतोष जायसवाल, स्वात एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव केबी पंत ने भी खिलाड़ियों का मनाेबल बढ़ाया।
10 वर्ष आयु वर्ग में आरना ने जीते दो स्वर्ण पदक
चौक स्टेडियम स्थित लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में अंतिम दिन 10 वर्ष काता सब जूनियर बालिका में लखनऊ की आरना सिंह ने स्वर्ण, लखनऊ की नव्या ने रजत एवं गौतमबुद्ध नगर की नैना गुप्ता व शिफा फातिमा ने कांस्य पदक जीते। कुमिते (35 किग्रा से कम) में लखनऊ की आरना सिंह ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर की वर्णिका सिंह ने रजत और गाजियाबाद की भव्या मिश्रा और गौतमबुद्ध नगर की नायरा गुप्ता ने कांस्य पदक जीते। कुमिते (30 किग्रा से कम) में लखनऊ की हनिका रोहेल्ला ने स्वर्ण, वाराणसी की लावण्या सरकार ने रजत और इटावा की निधि यादव और मेरठ की इशु प्रिया ने कांस्य पदक जीते।
11 वर्ष आयु वर्ग में धृति व मृदालिनी को सुनहरी सफलता
11 वर्ष सब जूनियर बालिका कुमिते (35 किग्रा से कम) में गौतमबुद्ध नगर की अदिति बर्मन ने स्वर्ण, सीतापुर की सुनाइशा ने रजत एवं लखनऊ की अग्रिमा सिंह व गाजियाबाद की हर्षिता ने कांस्य पदक जीते। इसी आयु वर्ग के काता में लखनऊ की धृति ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर की वनीषा ने रजत एवं लखनऊ की गौरांगी ने कांस्य पदक जीते। कुमिते (40 किग्रा से कम) में लखनऊ की मृदालिनी सोनकर ने स्वर्ण, मथुरा की वर्णिका सोनी ने रजत एवं गौतमबुद्ध नगर की वाणिका ठाकुर व भूमिका सिंह ने कांस्य पदक जीते।
12 वर्ष आयु वर्ग में सौम्या और अनन्या चमकीं
12 वर्षआयु वर्ग सब जूनियर बालिका कुमिते (35 किग्रा से कम) में लखनऊ की रान्या ने स्वर्ण, गाजियाबाद की पुण्या ने रजत एवं उन्नाव की दिव्यांशी व गाजियाबाद की गुनगुन ने कांस्य पदक जीते। सब जूनियर बालिका 12 रल कुमिते (55 किग्रा से कम) में लखनऊ की अनन्या श्रीवास्तव ने स्वर्ण व फरुर्खाबाद की वैष्णवी चतुर्वेदी ने रजत पदक जीते।
13 वर्ष आयु वर्ग में सान्वी सिंह व महिका सिंह को मिले स्वर्ण
13 वर्ष आयु वर्ग सब जूनियर बालिका कुमिते (40 किग्रा से कम) में लखनऊ की सौम्या पटेल ने स्वर्ण, अयोध्या की आराध्या शुक्ला ने रजत एवं गोण्डा की गायत्री व प्रयागराज की आराध्या ने कांस्य पदक जीते। कुमिते (60 किग्रा से कम) में लखनऊ की सान्वी सिंह, सब जूनियर बालिका 13 साल कुमिते (35 किग्रा से कम) में लखनऊ की महिका सिंह, सब जूनियर बालिका 13 साल कुमिते (60 किग्रा से अधिक) में बांदा की काव्या सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).