रेलवे प्रशासन ने हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव किया स्थगित
दया शंकर चौधरी
गोरखपुर। उत्तराखण्ड प्रदेश के हल्द्वानी में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा कुछ गाड़ियों का 10 फरवरी को हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
ठहराव स्थगित होने वाली गाड़ियां
* जैसलमेर से 09 फरवरी को चलाई जा रही 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
* देहरादून से 09 फरवरी को चलाई जा रही 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
* हावड़ा से 08 फरवरी को चलाई जा रही 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
* नई दिल्ली से 10 फरवरी को चलाई जा रही 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
* देहरादून से 10 फरवरी को चलाई जा रही 12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
* लखनऊ जं. से 09 फरवरी को चलने वाली 15043 लखनऊ जं-काठगोदाम एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
* काठगोदाम से 10 फरवरी को चलाई जा रही 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया ।
* काठगोदाम से 10 फरवरी को चलाई जा रही 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
* काठगोदाम से 10 फरवरी को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
* काठगोदाम से 10 फरवरी को चलने वाली 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
* काठगोदाम से 10 फरवरी को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
* काठगोदाम से 10 फरवरी को चलने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस का हल्द्वानी स्टेशन पर ठहराव स्थगित किया गया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).