संयुक्त निदेशक ग्रेड पर 48 चिकित्सक हुए प्रमोट
लखनऊ। प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में संयुक्त निदेशक ग्रेड के 48 विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी प्रोन्नत हुए हैं। विशेष सचिव शिव सहाय अवस्थी की ओर से मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के मुताबिक, हजरतगंज स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के परामर्शदाता डॉ. प्रेम प्रकाश को सिविल में ही वरिष्ठ परामर्शदाता की जिम्मेदारी मिली है। इसी तरह बलरामपुर अस्पताल के परामर्शदाता डॉ. नीरज शेखर को भी वरिष्ठ परामर्शदाता की जिम्मेदारी दी गई है। बरेली के जिला महिला चिकित्सालय डॉ. ललित कुमार, बस्ती के जिला चिकित्सालय के डॉ. विजय शंकर सिंह सहित प्रदेश के 48 अस्पतालों के विशेषज्ञ वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर प्रमोट किए गए हैं।
23 चिकित्सकों का तबादला
शासन की ओर से मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर के 23 चिकित्सकों का तबादला किया गया है। संयुक्त सचिव अजीज अहमद की ओर से जारी आदेश के मुताबिक सीतापुर, उन्नाव, अमरोहा, रायबरेली, शाहजहांपुर, शामली, सोनभद्र, आगरा, कनपुर, सिद्धार्थ नगर, अमेठी, बहराइच, बदायूं, बाराबंकी और बस्ती के सीएचसी व चिकित्सालय के चिकित्सकों का तबादला किया गया है।
डॉ. प्रवीण को मिली बलरामपुर के मनोरोग चिकित्सक की जिम्मेदारी
सचिवालय डिस्पेंसरी के परामर्शदाता व मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रवीण कुमार श्रीवास्तव को बलरामपुर अस्पताल में मनोरोग चिकित्सक के रिक्त पद पर तैनाती दी गई है। इस संबंध में मंगलवार को विशेष सचिव धीरेंद्र सिंह सचान की ओर से आदेश जारी किया गया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).