अब तो कनाडा पुलिस ने भी लगाई भारत के दावों पर मुहर
नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही हैं जहां एक तरफ पार्टी के सांसद उनसे इस्तीफा की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब कनाडा पुलिस ने भी प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर पूरी तरह से अविश्वास जता दिया है। कनाडा पुलिस की दो संगठन ने प्रधानमंत्री जस्टिन पर कनाडा में बदहाल कानून व्यवस्था देने का आरोप लगाया है पुलिस संगठन का आरोप है कि जस्ट इन के राज में अपराधी कल्चर बढ़ा है अवैध हथियारों और ड्रग्स की सभ्यता को बढ़ावा मिला है सबसे बड़ी बात यह है कि जिन अपराधियों को पुलिस अपनी जान पर खेल कर पकड़ती है उन अपराधियों को कोर्ट से खड़े-खड़े जमानत मिल जाती है।
दिलचस्प है कि टोरंटो पुलिस एसोसिएशन ने इस बाबत सबसे पहले पहल की उन्होंने बाकायदा अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी जस्टिन ट्रूडो की गलत नीतियों का हवाला देते हुए कहा कि खोखले वादों और बातों का बहुत कम अर्थ है और वे हमारे सदस्यों और आम जनता के प्रति कपटपूर्ण बने हुए हैं। हिंसक अपराध, बंदूक अपराध और वास्तविक जमानत सुधार की कमी जनता, अधिकारियों और पूरे समाज को खतरे में डालने के अलावा कुछ नहीं करती है।
टोरंटो पुलिस एसोसिएशन के समर्थन में अब दरहम क्षेत्रीय पुलिस एसोसिएशन भी आ गई है उसने भी अपने आधिकारिक ट्विटर पर समर्थन देते हुए जस्टिन ट्रूडो पर अविश्वास जताया है और उनसे इस्तीफा देने की मांग करते हुए चुनाव कराने की बात कही यानी देश की जिस पुलिस को देश में कानून व्यवस्था का राज कायम करना है वहीं पुलिस अपने प्रधानमंत्री पर पूरी तरह से अविश्वास जताते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग कर रही है ऐसे में समझा जा सकता है कि कनाडा में कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा। ध्यान रहे कि जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानी आतंकवादियों के झांसे में आकर तमाम नियम कानूनों को ताक पर रख चुके हैं जिसका फायदा उठाकर खालिस्तान आतंकवादी गन कल्चर और ड्रग्स को बढ़ावा दे रहे हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).