
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आयोजित किया गया ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ शपथ समारोह
* लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक की उपस्थित में रेलकर्मियों ने ली राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय प्रांगण में आज मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल की उपस्थिति में सभी रेलकर्मियों को ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ शपथ दिलायी गयी। जिसमें मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल द्वारा सभी रेलकर्मियों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूॅगा और अपने देशवासियों के बीच सरदार वल्लभ भाई पटेेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो का संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूॅगा तथा अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने की सत्यनिष्ठा शपथ दिलायी गयी। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल की उपस्थिति में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ में ’राष्ट्रीय एकता दौड़’ एवं ’वाकाथन’ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, ऐशबाग, गोण्डा, बस्ती एवं मैलानी आदि रेलवे चिकित्सालयों एवं कार्यालयों तथा अनुरक्षण डिपों में कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा0 भुवनेश सिंह एवं समस्त शाखाधिकारी व बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।





Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).