
नृत्य, गायन व वादन का महासंगम
पुस्तक ‘‘हिन्दुत्व एण्ड चैलेन्जेज’’ का लोकार्पण
लखनऊ। सरस्वती संगीत अकादमी की ओर से एक दिवसीय ‘मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत नाद यज्ञ एवं अमृत महोत्सव-सम्मान’ का आयोजन किया गया। गोमतीनगर स्थित संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे ऑडिटोरियम में आयोजित इस संध्या की यह खासियत रहीं कि इसमें छोटे बच्चों से लेकर युवा और विवाहित महिलाओं व वरिष्ट नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं इसमें शास्त्रीय, लोक और फिल्मी तीनों अंगों का गुलदस्ता पेश किया गया। इसमें देशभक्ति संग वंदना और सूफी रंग तक परवान चढ़ा।
कार्यक्रम की शुरुआत समूह गायन एव वाद्यों के माध्यम से ‘‘सरस्वती वंदना’’ से हुई। जिसका निर्देशन लोविता हलोई ने किया। इस अवसर पर राज्यपाल पूर्व विधि परामर्शी एसएस उपाध्याय द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘हिन्दुत्व एण्ड चैलेन्जेज’’ का लोकार्पण किया गया। कथक एवं सूफी नृत्य कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। आरती शुक्ला के निर्देशन में समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। ‘‘नागेन्द्र हाराय त्रिलोचनाय’’ ‘‘मैं राधा तेरी मेरा श्याम तू’’ ‘‘सब बन ठन आयी ठुमरी के अलावा ‘‘सारे जहां से अच्छां’’ पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। समारोह में मुख्य अतिथि पद्मश्री विद्या बिन्दु सिंह व विशिष्ट अतिथि आईएएस नीना शर्मा, प्रो. जेपी पाण्डेय, डॉ. देवेन्द्र त्रिपाठी, ओपी शाह, मयंक पन्त, डॉ. श्याम बिहारी शुक्ला एवं इन्दू शुक्ला थीं। कार्यक्रम में संयुक्ता भाटिया, डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय, डॉ. रजत माथुर, डॉ. सतीश कुमार ग्रोवर, प्रो. शशिकान्त पाण्डेय, नरेश अग्रवाल, पं. शीतल प्रसाद मिश्र, प्रो. ऊषा रानी बनर्जी को अमृत महोत्सव-सम्मान से सम्मानित किया गया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).