
महाराष्ट्र: सोलापुर में फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत
सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक तौलिया बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार तड़के भीषण आग लग गई यह फैक्ट्री शहर के अक्कलकोट रोड एमआईडीसी में स्थित है। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने 15 घंटे बाद काबू पा लिया गया है हालांकि, इस अग्निकांड में 8 लोगों की जलकर मौत हो गई। भीषण अग्निकांड में अक्कलकोट रोड पर एमआईडीसी में स्थित सेंट्रल हैंडलूम तौलिया फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है आग में फैक्ट्री के मालिक सहित उनके पूरा परिवार की भी मौत हो गई नागरिकों का कहना है कि यह सोलापुर के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी भीषण घटना है।
बचाव दल में काम करने वाले पूर्व नगरसेवक बाबा मिस्त्री ने बताया कि आग की घटना में कुल 8 लोगों की मौत हुई है। बाबा मिस्त्री ने कहा, "हमने सुबह से ही पूरी कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया, तापमान लगभग एक हजार सेल्सियस तक पहुंच गया जिसके आगे सारे प्रयास बेकार हो गए इस आग में 8 लोगों की मौत हो गई।"
पूर्व पार्षद बाबा मिस्त्री ने बताया कि फैक्ट्री मालिक हाजी उस्मान मंसूरी अपने परिवार को बचाने के लिए मास्टर बेडरूम के बाथरूम में छिप गए थे उन्होंने अपने डेढ़ साल के पोते यूसुफ को गले लगा लिया था, ताकि उसे कुछ न हो लेकिन उस्मान और यूसुफ की भीषण आग में जलकर मौत हो गई साथ ही उस्मान के बेटे अनस मंसूरी (उम्र 25) और बहू शिफा मंसूरी की भी आग में जलकर मौत हो गई।
सेंट्रल हैंडलूम टॉवल इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में रविवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई इसकी सूचना सुबह ही फायर ब्रिगेड को मिली। सुबह से ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी, अधिकारी और बचाव दल आग बुझाने में जुटे थे बचाव दल ने फैक्ट्री से तीन मजदूरों महताब सईदुसाब बागवान (55 वर्ष), सलमान महताब बागवान (30 वर्ष) और हिना वसीम शेख (35 वर्ष) को बेहोशी की हालत में सुबह बाहर निकाला और उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि दम घुटने से उनकी मौत हो गई है।
बाबा मिस्त्री ने बताया, "15 घंटे के अथक प्रयास के बाद बचाव दल ने रविवार शाम को श्रमिक आशाबानो महताब बागवान (50 वर्ष), फैक्ट्री मालिक हाजी उस्मान मंसूरी (77 वर्ष), अनस मंसूरी (25 वर्ष), शिफा मंसूरी (20 वर्ष) और डेढ़ वर्षीय बच्चे यूसुफ मंसूरी के शवों को बाहर निकाला सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।"
प्रशासन पर गंभीर आरोप: फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य मजदूर और दोस्त प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं उनका आरोप है कि अगर आधुनिक फायर ब्रिगेड समय पर पहुंच जाती तो मजदूरों की जान बच सकती थी पूर्व नगरसेवक बाबा मिस्त्री ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पूर्व विधायक और मजदूर नेता एडम नरसय्या नारायण भी मौके पर पहुंचे इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन करने की कोशिश की। प्रहार जनशक्ति पार्टी के अजीत कुलकर्णी ने कड़े विरोध की चेतावनी दी है सामाजिक कार्यकर्ता खालिद मनियार ने बताया कि उन्हें सुबह साढ़े पांच बजे फैक्ट्री के अंदर से लोगों का फोन आया हम बाथरूम में फंस गए हैं, हमें बचाओ।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).