
डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2025 का शुभारम्भ
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल क्रीड़ा संघ द्वारा ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में आयोजित ‘अंतर-विभागीय डिवीजनल क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट 2025’ का शुभारंभ मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल ने टूर्नामेंट में भाग ले रही सभी टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। इस टूर्नामेंट में लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स, लखनऊ इंडियंस, लखनऊ सनराइजर्स एवं लखनऊ सुपर किंग्स कुल चार टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी मैच लीग कम नॉकआउट प्रणाली के आधार पर खेले जाएंगे।
अपने सम्बोधन में गौरव अग्रवाल ने खेलों के महत्व पर बल देते हुए कहा, “खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं, बल्कि मानसिक दृढ़ता और सामूहिकता की भावना को भी मजबूत करते हैं। यह टूर्नामेंट हमारे कर्मचारियों के बीच एकता और उत्साह को प्रोत्साहित करने का एक शानदार मंच है।” उन्होंने आगे कहा, “मैदान पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हमें कार्यक्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देती है। मैं सभी खिलाड़ियों से आग्रह करता हूँ कि वे खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और इस आयोजन को यादगार बनाएं।”
उद्घाटन मैच लखनऊ सुपर किंग्स और लखनऊ सनराइजर्स के मध्य खेला गया। लखनऊ सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 18 ओवरों में 07 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाये। जिसमें अमित ने सर्वाधिक 50 रन तथा ओमप्रकाश ने 19 रन, मनीष ने 17 तथा राहुल यादव ने 10 रनों का योगदान दिया। लखनऊ सनराइजर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विवेक विशाल ने सर्वाधिक चार विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सनराइजर्स की टीम ने मात्र 12.4 ओवरों में 01 विकेट खोकर 149 रन बना लिया और 09 विकेट से मैच जीत लिया। लखनऊ सनराइजर्स की तरफ से सर्वाधिक रन अखिलेश ने नाबाद 85 रन व सौरभ ने 44 रनों का योगदान किया।
लीग का दूसरा मैच लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स और लखनऊ इंडियंस के मध्य खेला गया। लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। लखनऊ इंडियंस की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 05 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाये। लखनऊ इंडियंस की और से सर्वाधिक प्रदीप कुमार ने 64 रन, पवन कुमार ने 57 रन, प्रेम पासवान ने 31 रनों को योगदान किया। लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स टीम की और से गेंदबाजी करते हुए मुकलेश मीना ने 02 विकेट, सिद्धांत ने 02 विकेट तथा दीप ने 01 विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स 20 ओवरों में 07 विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी। लखनऊ रॉयल चैलेंजर्स की टीम की और से अज़कर ने 24 रन, विशाल पाण्डेय ने 23 रन, अमन ने 21 रन तथा सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने 18 रनों का योगदान किया। लखनऊ इंडियंस टीम की और से गेंदबाजी करते हुए सर्वेश ने 03 विकेट तथा महेश ने 02 विकेट प्राप्त किया। लखनऊ इंडियंस टीम ने यह मैच 55 रनों से जीत लिया। इस अवसर पर मण्डल के क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव तथा अन्य शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).