
आईपीएल में आज लखनऊ और मुंबई की भिड़ंत
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 16वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा दोनों टीमों ने इस सीजन में अभी तक 3-3 मैच खेले है और सिर्फ 1-1 मैच जीता है प्वाइंट्स टेबल में मुंबई और लखनऊ की टीमें क्रमश: छठे और 7वें स्थान पर काबिज हैं।
IPL में आज लखनऊ बनाम मुंबई मुकाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने आज अपने होम ग्राउंड पर 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी। ऋषभ पंत की कमान वाली लखनऊ को दिल्ली और पंजाब से हार मिली है वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसने 5 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी। लखनऊ की कमजोरी उसकी गेंदबाजी यूनिट है, क्योंकि कए तेज गेंदबाज चोट से जूझ रहे है हालांकि, तेज गेंदबाज आकाश दीप फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं, जो आज के मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
वहीं, मुंबई इंडियंस ने अपने शुरुआती 2 मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ गंवाए हालांकि, तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने शानदार वापसी की इस मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उसने केकेआर को 116 के स्कोर पर समेट दिया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। आज लखनऊ के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली एमआई की टीम जीत की लय को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेगी।
LSG vs MI हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो इसमें एलएसजी का पलड़ा भारी रहा है दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान लखनऊ ने 5 बार जीत हासिल की है वहीं, मुंबई को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है पिछले 2 मैचों में भी लखनऊ ने मुंबई को मात दी है।
इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है। टी20 में इस मैदान पर औसत स्कोर 173 है, और इस सतह पर आज भी कुछ ऐसा ही स्कोर बनने की उम्मीद है यह मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा और सतह पर काफी घास हो सकती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है।
LSG vs MI दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई।
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रिंस यादव/आकाश दीप
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स/मुजीब उर रहमान, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).