
मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने किया विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल ने आज लखनऊ जंक्शन-गोण्डा रेल खण्ड पर सुरक्षित व संरक्षित रेल परिचालन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) श्री भुवनेश सिंह सहित विभिन्न शाखा अधिकारी उपस्थित रहे। मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेलवे ट्रैक, सिग्नल, ओएचई, लेवल क्रॉसिंग गेट्स, रेलवे यार्ड आदि का गहन निरीक्षण किया ताकि संरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो सके।
निरीक्षण के पश्चात श्री अग्रवाल गोण्डा जंक्शन स्टेशन पहुंचने पर उन्होंने गोंडा परिक्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग (आरआरआई) पैनल, एकीकृत कंट्रोल लॉबी, स्टेशन यार्ड, पॉइंट्स व क्रॉसिंग, पार्सल कार्यालय, खानपान स्टॉल, यात्री प्रतीक्षालय और सफाई व्यवस्था का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को और बेहतर करने, स्वच्छता बनाए रखने तथा संरक्षा मानकों को उच्च स्तर पर बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेने के निर्देश दिए। श्री अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि यात्री सुविधाओं और संरक्षा को प्राथमिकता दी जाए, ताकि यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और स्वच्छ यात्रा अनुभव प्राप्त हो। स्टेशन पर निरंतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और सुरक्षित परिचालन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (तृतीय), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सामान्य), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरडी), वरिष्ठ मण्डल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस), मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).