डेंगू का बढ़ रहा कहर, 24 घंटे में मिले 73 केस
लखनऊ। फैजुल्लागंज में डेंगू ने एक मासूम की जान ले ली। फैजुल्लागंज में डेंगू से यह तीसरी मौत है। जबकि जिले में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, मासूम की डेंगू से मौत होने की जानकारी से सीएमओ ने इनकार किया है। सीएमओ का कहना है। डेथ ऑडिट कराने के बाद ही मौत के सही कारण का पता लगाया जा सकेगा।
स्थानीय निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि आर्यान्श सिंह क्षेत्र के निजी विद्यालय में नर्सरी का छात्र था। बताया जा रहा कि छात्र कई दिनों से डेंगू की चपेट में था। सोमवार को उसकी मौत होने पर स्कूल में शोक सभा आयोजित हुई। साथ ही सभी अभिभावकों के मोबाइल पर व्हॉट्सएप मैसेज भेज कर शोक संवेदना व्यक्त की गई है। यह मैसेज मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में एक बार फिर से डेंगू की चर्चा शुरू हो गई है। इसके पहले फैजुल्लागंज में एक महिला और एक युवक की डेंगू से मौत हो चुकी है। सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ममता का कहना है क्षेत्र में साफ-सफाई के नाम पर खानापूरी की जा रही है।
डेंगू के 73 व मलेरिया का 1 नया मरीज मिला
जिले में 24 घंटे में डेंगू के 73 और मलेरिया का 1 नया रोगी मिला है। सभी का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक जनवरी से जनपद में डेंगू के 2370 एवं मलेरिया के कुल 478 रोगी पाये गए।
सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार को डेंगू के नए मिले रोगी सिल्वर जुबली सीएचसी क्षेत्र के 3, अलीगंज-7, टूडियागंज-4, इन्दिरानगर-6, माल-1, चिनहट-2, चन्दरनगर-7, गोसाईगंज-1, काकोरी-1, एनके रोड-3, बीकेटी के 2 मरीज हैं। इसके अलावा टूड़ियागंज में मलेरिया का एक रोगी मिला है। टीम ने मंगलवार को लगभग 1425 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों की जांच की। इनमें से 5 घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव कराने के साथ ही लोगों को मच्छरजनित बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूक भी किया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).