
बस्ती में कंटेनर-कार की भिड़ंत; 5 लोगों की मौत, 3 घायल
बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और कंटेनर की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। गैस कटर के इंतजार में करीब एक घंटे तक कार सवार वाहन में ही फंसे रहे हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं। हादसे की जानकारी पर नगर, कप्तानगंज और हर्रैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हादसा आज की सुबह नगर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर हुआ। राजस्थान नंबर का कंटेनर बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था इस दौरान गुजरात की नंबर वाली कार से कुछ लोग गोरखपुर जा रहे थे हाईवे पर अचानक कंटेनर ने लेन बदल दी इससे दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कार में कुल 8 लोग सवार थे सभी अंदर ही फंस गए। हादसे की जानकारी पर पुलिस और नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग की गाड़ी पहुंची। क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना अध्यक्ष नगर और चौकी इंचार्ज फुटहिया भी पहुंच गए कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए कोई उपकरण मौजूद नहीं था। गैस कटर के आने में एक घंटे का वक्त लग गया स्थानीय लोगों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला तब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि 3 की हालत गंभीर थी।
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद दोनों लेन में जाम लग गया पुलिस ने वाहनों को किनारे कराकर हाईवे को चालू कराया। मृतकों में अभी कार चालक की पहचान हो पाई है वह गोरखपुर जिले के खोराबार थाना क्षेत्र के तरकुलही जसोपुर का रहने वाला था. कार सवार गुजरात से गोरखपुर जा रहे थे।
हादसे की जानकारी पर एसपी अभिनंदन और जिलाधिकारी रवीश कुमार भी मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि गलत दिशा से आ रही कंटेनर से एक कर की आमने-सामने टक्कर हुई है हादसे में 5 की मौत हुई है, 3 घायल है मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).