
काशी विश्वनाथ धाम में घुस रहे ड्रोन को एंटी ड्रोन सिस्टम ने गिराया
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम परिसर के ऊपर शुक्रवार की शाम उड़ रहे एक ड्रोन को एंटी-ड्रोन सिस्टम ने निष्क्रिय कर फूल मंडी के पास गिरा दिया इसके बाद ड्रोन को चौक थाने की पुलिस ने कब्जे में ले लिया है ड्रोन को जांच में पता चला है कि ड्रोन उड़ने वाला युवक पास की ही घुघुरानी गली से इसे ऑपरेट कर रहा था जिससे पूछताछ की जा रही है।
डीसीपी सुरक्षा अनिल कुमार यादव ने बताया कि विश्वनाथ धाम में ड्रोन की निगरानी को लेकर बहुत सतर्कता बरती जा रही है क्योंकि कहीं से भी ड्रोन एंट्री न कर पाए इसके लिए एंटी ड्रोन सिस्टम का संचालन किया जा रहा है ऐसे में शुक्रवार शाम विश्वनाथ मंदिर के आसपास एक ड्रोन होता हुआ दिखाई दिया था जो मंदिर परिसर से होते हुए कैंपस में जा रहा था जिसे एंटी ड्रोन सिस्सट से नीचे गिरा दिया गया इस ड्रोन का संचालन कौन कर रहा था, इस बारे में जांच की गई है युवक का पता लग गया है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। चौक इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि ड्रोन उड़ाने वाले युवक को थाने बुलाया गया था, उससे पूछताछ की गई है युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और ड्रोन अपने कब्जे में ले लिया गया है।
बता दें कि पिछले दिनों पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने विश्वनाथ मंदिर सुरक्षा को लेकर नई रणनीति तैयार की है जिसमें आतंकी गतिविधियों की निगरानी के लिए एक अलग टीम तैनात की जा रही है. इसके अलावा एंटी ड्रोन सिस्टम को भी एक्टिवेट किया जा रहा है, ताकि आसपास के क्षेत्र से कोई भी ड्रोन मंदिर परिसर में दाखिल ना हो सके।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).