
यूपी में खुलने जा रहे 1100 जन औषधि केंद्र
लखनऊ। यूपी में महंगी दवाओं से जल्द ही मरीजों को राहत मिलने वाली है योगी सरकार ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है दरअसल, प्रदेश में 1110 नए जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं इसके लिए अब जिलेवार टेंडर डाले जा रहे हैं ज्यादातर एजेंसियां चुनी जा चुकी हैं। उम्मीद है कि सप्ताहभर में इन केंद्रों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा अभी तक मंडलवार पांच एजेंसियों का चयन किया गया था और उनके जरिए जिलों में औषधि केंद्र खोले जा रहे थे, लेकिन अब प्रक्रिया में बदलाव करके जिलेवार एजेंसियों का चयन किया गया है।
प्रदेश भर में 1100 जन औषधि केंद्र खुलेंगेः साचीज की मुख्य कार्यपालक अर्चना वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को संचालित करने क लिए नई निविदा प्रक्रिया अपनाई गई है। प्रदेशभर में 1110 जन औषधि केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव है इससे लोगों को सस्ते दर पर दवाएं मिल सकेंगी चयनित वेंडरों को निर्देश दिया गया है कि सीएमओ और खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर 10 दिन में सभी चयनित दुकानें खोली जाएं।
नर्सिंग ऑफिसर और प्रयोगशाला सहायकों का प्रमोशनः प्रदेश में 434 नर्सिंग ऑफिसर को प्रोन्नति देकर सीनियर नर्सिंग ऑफिसर बना दिया गया। सीनियर नर्सिंग ऑफिसर के करीब एक हजार से ज्यादा पद खाली चल रहे थे इसे लेकर नर्सिंग एसोसिएशन की ओर से लगातार मांग की जा रही थी। शुक्रवार को प्रोन्नति संबंधी आदेश जारी होने के बाद राजकीय नर्सेज संघ के महासचिव अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतनपाल सिंह सुमन से मिलकर आभार जताया यह भी मांग की कि अन्य खाली पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाए इसी क्रम में 419 प्रयोगशाला सहायकों को वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक के पद पर प्रोन्नति दी गई है उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला सहायक एसोसिएशन के अध्यक्ष केके मिश्र एवं महामंत्री सीएल गुप्ता ने स्वास्थ्य महानिदेशक का आभार जताया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).