अमित और दीक्षा को मिली यूपी रोइंग यूथ टीम की कमान
लखनऊ। 44वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप और सातवीं इंटर स्टेट रोइंग चैंपियनशिप के लिए यूपी की जूनियर व यूथ टीम का चयन कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन की चयन समिति के चेयरमैन आदित्य मिश्रा (आईपीएस) ने बताया कि उत्तर प्रदेश की यूथ टीम में बालकों में बुलंदशहर के अमित कुमार और बालिकाओं में गाजीपुर की दीक्षा कुशवाहा कप्तान बनाए गए है।वहीं जूनियर टीम के कप्तान मेरठ के अभिषेक गिरि बनाए गए है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की बालक टीम के कोच कुदरत अली और मैनेजर डॉ. सिद्धार्थ शुक्ला, बालिका टीम कोच पुनीत बालियान और मैनेजर निखहत अली को बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा के अनुसार जूनियर नेशनल और इंटर स्टेट रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन एक साथ पुणे के आर्मी रोइंग नोड में आगामी एक से 6 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी। चयनित टीम गोरखपुर से पुणे के लिए रवाना हो गई। इस अवसर पर गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर भी मौजूद रहे। टीम को रवानगी से पूर्व उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डॉ.दिनेश शर्मा (सांसद), चेयरमैन रेणुका मिश्रा (आईपीएस), अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए), संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी) व आईपीएस डॉ. आरपी सिंह, आईपीएस राजीव त्रिवेदी, आईपीएस गोपाल गुप्ता सेवानिवृत्त, आईपीएस बिनोद कुमार सिंह ने बधाई दी।
उत्तर प्रदेश जूनियर रोइंग टीम
बालक: अभिषेक गिरि- कप्तान, अनिकेत गिरि (दोनों मेरठ), अंकित चौधरी व रितेश चौधरी (दोनों गोरखपुर)
बालिका: अंजनी कुशवाहा (गाजीपुर)
उत्तर प्रदेश यूथ रोइंग टीम
बालक: अमित कुमार-कप्तान (बुलंदशहर), गौरव, प्रिंस यादव (दोनों गोरखपुर), प्रद्युम्न सिंह (आगरा)
बालिका: दीक्षा कुशवाहा-कप्तान (गाजीपुर), रूपल यादव (प्रयागराज), अभया भारती (गोरखपुर)
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).