
ICC वर्ल्ड कप के चलते Airtel ने लॉन्च किए स्पेशल प्लान्स
लखनऊ। एयरटेल के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का विकल्प प्राप्त होता है। कंपनी ने इस सूची में दो नए स्पेशल रिचार्ज प्लान्स को जोड़ा है। इन प्लान्स को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत के साथ जोड़ा गया है, जिसका मकसद लोगों को अधिक इंटरनेट ऑफर करना है। यानी इन प्लान्स में अधिक डेटा प्राप्त होगा। कंपनी ने इन प्लान्स को इसलिए लॉन्च किया है, जिससे मैच के चलते उपयोगकर्ताओं का डेटा समाप्त ना हो और उनके एंटरटेनमेंट में कोई रुकावट ना आए।
कंपनी ने 99 रुपये एवं 49 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं। दोनों ही डेटा वाउचर हैं, जिन्हें आप एडिशनल डेटा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 99 रुपये के रिचार्ज प्लान में उपयोगकर्ताओं को 2 दिनों की वैधता मिलती है। 2 दिनों के लिए आप इस प्लान के तहत अनलिमिटेड डेटा हासिल कर सकते हैं। वहीं 49 रुपये के प्लान में उपयोगकर्ताओं को एक दिन के लिए 6जीबी डेटा प्राप्त होगा। इन प्लान्स के साथ कंपनी ने Airtel DTH को लेकर भी ऐलान किया है।
कंपनी ने स्पेशल रिचार्ज ऑफर Airtel DTH के लिए भी लॉन्च किया है, जिसमें उपयोगकर्ताओं को स्टार स्पोर्ट्स के पोर्टफोलियो का एक्सेस मिलेगा। 5 अक्टूबर से आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। आईसीसी वर्ल्ड कप का सीधा प्रसारण Disney+ Hotstar ऐप पर होगा। आप इसे मुफ्त में भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको Disney+ Hotstar Mobile ऐप डाउनलोड करना होगा। इस पर बिना सब्सक्रिप्शन के पूरा मैच लाइव देख पाएंगे। हालांकि, बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने के लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).