चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे एआई आधारित 600 सीसीटीवी
लखनऊ। यात्रियों की सुरक्षा को रेलवे स्टेशनों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। 75 से अधिक स्टेशनों पर ऐसे 600 कैमरे लगाए जाएंगे। इन सभी सीसीटीवी कैमरों को मंडल मुख्यालय से ऑपरेट किया जा सकेगा। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।
प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षित सफर को इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम के तहत एचडी सीसीटीवी कैमरे, लगेज स्कैनर, हैंड हेल्ड मशीनें उपलब्ध कराई गई थी। समय के साथ कैमरे आउटडेटेड हो गए। ऐसे में सुरक्षा में चूक न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नए कैमरे लगाने की योजना तैयार की। पूर्वाेत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने बताया कि लखनऊ मंडल के रेलवे स्टेशनों पर कुल 600 सीसीटीवी इंस्टाल किए जाएंगे।
इनमें लखनऊ जंक्शन, गोमतीनगर, ऐशबाग, डालीगंज, सिटी स्टेशन समेत कई अन्य छोटे बड़े स्टेशन शामिल हैं। डीआरएम ने बताया कि छोटे रेलवे स्टेशनों पर जरूरत के अनुसार लगेज स्कैनर भी लगाए जाएंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड सीसीटीवी कैमरों के लिए स्टेशनों पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, इनका एक्सेस मंडल के आला अधिकारियों के पास भी होगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).