जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा
श्रीनगर। धारा 370 को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ है। PDP ने धारा 370 की वापसी पर प्रस्ताव मंजूर करने की मांग की है। दरअसल पुलवामा का प्रतिनिधित्व करने वाले पीडीपी विधायक वहीद पारा ने पहले सत्र में ही एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसमें संविधान सभा के समान जम्मू-कश्मीर यूटी विधानसभा की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया और जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति की बहाली का आह्वान किया गया। एआईपी पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद ने प्रस्ताव पर विधायक पीडीपी वाहिद पैरा का समर्थन किया।
बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन
पीडीपी सदस्य वहीद पारा ने स्पीकर से 370 को निरस्त करने के संदर्भ में प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकार करने का अनुरोध किया, वहीं भाजपा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन किया। स्पीकर का कहना है कि वह प्रस्ताव को पढ़ने के बाद फैसला करेंगे। बीजेपी का कहना है कि टिप्पणियों को हटा दिया जाए और प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया जाए।
पीडीपी विधायक वाहिद पारा द्वारा 370 पर प्रस्ताव स्वीकार करने के अनुरोध के बाद विधानसभा में खूब हंगामा हुआ। स्पीकर ने कहा कि प्रस्ताव मेरे पास नहीं आया था, एक बार आएगा तो मैं जांच करूंगा और फैसला करूंगा।
स्पीकर चुने गए NC नेता अब्दुल रहीम राथर
गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ सीट से सात बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर को जम्मू-कश्मीर विधानसभा का स्पीकर चुना गया है। जम्मू-कश्मीर का यह पहला सत्र पांच दिनों तक चलेगा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने नए विधानसभा स्पीकर अब्दुल रहीम राथर को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।
80 वर्षीय अब्दुल रहीम राथर पहले भी जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। वह पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में 2002 से 2008 तक विपक्ष के नेता भी रहे हैं। विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी कार्य सूची में बताया गया था कि सदन सोमवार को पहली बैठक में अध्यक्ष का चुनाव करेगा। बीजेपी ने नरेंद्र सिंह रैना को विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना है। वहीं, विपक्ष के नेता की कमान सुनील शर्मा को सौंपी गई है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).