
इंतजार खत्म, खुलने जा रहा एनुअल फास्टैग का लिंक
नई दिल्ली। देश में 15 अगस्त से शुरू होने वाली वार्षिक टोल पास व्यवस्था का लिंक 4 अगस्त से खोला जा रहा है केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए 4 अगस्त से राजमार्गयात्रा मोबाइल एप्लीकेशन और एनएचएआई की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसमें अधिकतम 200 टोल प्लाजा और एक साल के लिए वैध तीन हजार रुपये के इस वार्षिक पास को लेने के इच्छुक लोग अपने मौजूदा फास्टैग पर इसे रिचार्ज करा सकेंगे।
बता दें कि वार्षिक टोल पास व्यवस्था की घोषणा पिछले महीने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने की थी जिसमें 15 अगस्त से इसे पूरे देश में लागू करने की घोषणा की गई थी अब वार्षिक टोल के लिए 4 अगस्त से लिंक खोल दिया जाएगा ताकि 15 अगस्त से वार्षिक टोल पास की सुविधा लेने वाले लोग अपने-अपने फास्टैग में इसे रिचार्ज करना शुरू कर सकें।
कितने टोल पर इसका यूज होगा?
इस सेवा के लिए फिलहाल 30 बैंकों को शामिल किया गया है घोषणा के समय यह भी बताया गया था कि यह टोल पास केवल NHAI के राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेसवे (NE) के टोल नाकों पर ही मान्य होगा। 3000 रुपये का रिचार्ज कराने के बाद इसकी वैधता एक साल तक रहेगी इस दौरान उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल अधिकतम 200 टोल नाकों को पार करने के लिए कर सकेगा।
बक्या FASTag वार्षिक योजना अनिवार्य है?
यह नई FASTag वार्षिक योजना अनिवार्य नहीं है यह बस एक और योजना है, जिसका उद्देश्य सुगम यात्रा और टोल पर जाम से बचना है इसका मतलब है कि मौजूदा FASTag प्रणाली अपरिवर्तित रहेगी जो लोग वार्षिक पास नहीं खरीदना चाहते, वे मानक टोल भुगतान के लिए अपने FASTag का उपयोग जारी रख सकते हैं, और प्रत्येक टोल प्लाजा पर सामान्य दरों के अनुसार शुल्क लागू होंगे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).