
बिल्ड भारत एक्सपो में ओडीओपी उत्पादों की लगेगी प्रदर्शनी
लखनऊ। वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) और एमडीए योजनाओं के तहत प्रदेश के उद्यमियों और कारीगर बिल्ड भारत एक्सपो 2025 में अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे। यह एक्सपो 19 से 21 मार्च को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जा रहा है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ओर से आयोजित इस एक्सपो में देश और विदेश के व्यापारियों, उद्योगपतियों और खरीदारों के लिए एक प्रमुख मंच प्रदान किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने इस एक्सपो में भाग लेने के पुष्टि कर दी है। ओडीओपी के लिए एक ही स्थान पर इतने देशों तक अपने उत्पादों की पहचान कराने का यह एक बेहतरीन अवसर है। पंजीकृत उद्यमियों को इस एक्सपो में भाग लेने के लिए विशेष सहयोग और सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके तहत चयनित प्रतिभागियों को स्टॉल, समान भाड़ा तथा आने जाने के किराये का 75 फीसद तक रीइम्बर्स किया जाएगा। आईआईए ने दूरभाष नंबर 9219979043/8601855543 जारी करते हुए इच्छुक उद्यमियों को आवेदन करने को कहा है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).