लखनऊ से दिल्ली जाने वाले विमान में टेक ऑफ से पहले लगा इमरजेंसी ब्रेक
लखनऊ। राजधानी के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा पायलट की सूझबूझ से टल गया। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली उड़ान टेक ऑफ करने वाली थी कि अचानक पायलट को कुछ गड़बड़ी लगी जिसके बाद पायलट ने विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर वापस रनवे पर उतार लिया अचानक विमान रुकने से यात्रियों में हलचल मच गई 2 घंटे बाद विमान को दोबारा दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार दोपहर 2 बजे लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या एआई 432 दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी उड़ान भरने में पायलट को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिसके बाद पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को दोबारा रनवे पर उतार लिया।
विमान अचानक रुका तो यात्रियों में हलचल मच गई। अनहोनी की आशंका को लेकर सभी यात्री आशंकित रहे एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान 2.00 बजे रवाना होने वाली थी तभी तेज हवा के झोंके के कारण पायलट को दिक्कत हुई। पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को नीचे उतार लिया लगभग आधा 2 घंटे रुकने के बाद विमान को दोबारा दिल्ली के लिए भेज दिया गया हालांकि इससे यात्री काफी परेशान दिखे खासकर तब जबकि विमान में इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).