खाली पेट दूध के साथ खाएं ये पीला फल, बीपी कंट्रोल करने में है असरदार
सुबह खाली पेट फलों का सेवन बड़ा ही सोच-समझकर करने की जरूरत होती है। ऐसे कई फल हैं जिन्हें सुबह खाली पेट आप खा सकते हैं। वहीं कुछ फलों को खाली पेट खाने से बचने की सलाह दी जाती है। हाई ब्लड प्रेशर के मरीज सुबह खाली पेट दूध के साथ अगर 2 पके केले खाते हैं तो ये उनके लिए फायदेमंद होगा। केला ऐसा फल है जो हर सीजन में आसानी से मिलता है। सुबह खाली पेट दूध और केला खाने से ब्लड प्रेशर समेत कई बीमारियों का खतरा दूर होता है। खाली पेट दूध के साथ केले का सेवन अच्छा माना जाता है। इससे शरीर को भरपूर एनर्जी और पोषक तत्व मिलते हैं।
दरअसल केला में अच्छी मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है। जो बीपी को कंट्रोल करने में असरदार साबित होता है। केला में विटामिन बी 6 और विटामिन सी भी होता है। वहीं दूध में कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, सेलेनियम और जिंक जैसे गुण पाए जाते हैं। यानि अगर आप केला को दूध के साथ खाते हैं तो ये और भी गुणकारी हो जाता है। नाश्ते में केला और दूध खाने से दिनभर एनर्जी बनी रहती है।
दूध और केला खाने के फायदे
ब्लड प्रेशर होगा कंट्रोल- हाई बीपी के मरीज सुबह खाली पेट नाश्ते में दूध और केला खा सकते हैं। इससे शरीर को पोटैशियम मिलेगा जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसलिए केला और दूध बीपी रोगियों के लिए अच्छा माना जाता है।
वजन बढ़ जाएगा- कहा जाता है दूध और केला खाने से मोटापा भी बढ़ता है। अगर आप दुबलेपन से परेशान हैं तो रोज सुबह नाश्ते में बनाना शेक बनाकर पी लें। दूध और केला का कॉम्बिनेशन कैलोरी से भरपूर होता है, जिससे वजन बढ़ता है।
हड्डियां मजबूत- दूध और केला खाने से शरीर को कैल्शियम, प्रोटीन और दूसरे जरूरी विटामिन मिलते हैं। जिससे बोन हेल्थ में सुधार आता है। हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए आप केला और दूध पी सकते हैं।
मेटाबॉलिज्म फास्ट- जब आप नाश्ते में केला और दूध खाते हैं तो इससे मेटॉबॉलिज्म तेज होता है। प्रोटीन और कॉम्प्लेक्स से भरपूर केला और दूध आपके मेटाबॉलिक सिस्टम को मजबूत बनाता है।
पाचन में सुधार- पका केला पेट के लिए भी अच्छा माना जाता है। इससे पाचन दुरुस्त होता है। दूध और केला खाने से पेट से जुड़ी समस्याएं कम होती है। दूध केला को पचाना आसान हो जाता है। इससे मोशन की समस्या भी दूर होती है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).