
डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को दी बड़ी राहत
नई दिल्ली। अमेरिका में टिकटॉक को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है टिकटॉक चीन का एक लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है, जो पूरी दुनिया के साथ-साथ अमेरिका में भी काफी फेमस है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि टिकटॉक को अमेरिकी बिजनेस का हिस्सा किसी गैर चीनी बिजनेस को बेच देना चाहिए, लेकिन चीन की सरकार ऐसा करने को तैयार नहीं है इस कारण से डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक को 5 अप्रैल तक अमेरिका में अपने बिजनेस को बेचने का फैसला लेने को कहा था अब ट्रंप सरकार ने टिकटॉक की एक बड़ी राहत देते हुए 75 दिन का अतिरिक्त समय दिया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि, वह अमेरिका में अगले 75 दिनों तक टिकटॉक को चलने की अनुमति दे रहे हैं ताकि कंपनी को अपने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अमेरिकन बिजनेसमैन को बेचने के लिए और वक्त मिल जाए।
अमेरिका का ट्रंप कार्ड
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अमेरिका ने दुनियाभर के कई देशों में इंपोर्ट टैरिफ लगाया है। चीन पर अमेरिका ने पहले से ही 26 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा और अब कंपनी ने 34% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है इसका मतलब है कि अब चीन का कोई भी प्रोडक्ट अमेरिका में 54% महंगा बिकेगा इससे चीन को काफी आर्थिक नुकसान हो सकता है इस कारण डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के सामने एक प्रस्ताव रखा था कि अगर चीन टिकटॉक के अमेरिकी बिजनेस को अमेरिकन बिजनेसमैन को बेच देते हैं तो अमेरिका उसे इंपोर्ट टैरिफ में राहत दे सकता है।
हालांकि, यह बात टिकटॉक डील फाइनल होने वाली पुरानी डेडलाइन यानी 5 अप्रैल से पहले की थी अब ट्रंप सरकार ने टिकटॉक को 75 दिनों का अतिरिक्त टाइम दे दिया है अब देखना होगा कि अगले 75 दिनों में चीन और टिकटॉक अमेरिका में अपने बिजनेस को लेकर क्या फैसला लेते हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).