
आईटीआई लखनऊ के रोजगार मेला में 8 कंपनियों द्वारा 153 अभ्यर्थियों का चयन
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत 8 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि यह आयोजन मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें कंपनियों से अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों का चयन करने का अनुरोध किया गया।
एम० ए० खाँ, ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 230 प्रशिक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से साक्षात्कार प्रक्रिया के उपरांत 153 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 12,000 से 24,550 रूपए तक का वेतन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
जो अभ्यर्थी इस बार चयनित नहीं हो सके, वे आगामी 31 मई 2025 को आयोजित होने वाले अगले कैम्पस ड्राइव में प्रतिभाग कर सकते हैं, जो आईटीआई अलीगंज, लखनऊ परिसर में ही आयोजित होगा। रोजगार मेले को सफल बनाने में मकबूल कादिर, जेड रहमान (अनुदेशक), ग्रे सिम लर्निंग फाउंडेशन की टीम एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).