
इन नियमों का पालन करके यूट्यूब से कमा सकते पैसे
यूट्यूब वीडियो के माध्यम से इन दिनों कई लोग लाखों-करोड़ों तक की कमाई कर रहे है। अगर आप क्रिएटिव हैं तथा वीडियो शूटिंग में थोड़ा भी इंटरेस्ट रखते हैं तो इस आज हम आपको यूट्यूब से पैसे कमाने का ट्रिक के साथ और उसकी शर्तों के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं ?
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है। चैनल बनाने के पश्चात् पैसे कमाने के जरिए आपको नीचे बताए जा रहे हैं।
एडवरटाइजमेंट से मिलेगा पैसाः पेज पर आपके वीडियो आरम्भ होने से पहले, चलने के दौरान, खत्म होने के पश्चात् और उनके आस-पास दिखने वाले विज्ञापनों से आपकी कमाई हो सकती है।
चैनल की मेंबरशिपः पैसे चुकाकर आपके चैनल की मेंबरशिप लेने वालों द्वारा आपको पैसा प्राप्त होता है।
मर्च शेल्फः आपके प्रशंसक, वीडियो में दिखाए गए आपके ब्रैंड के प्रॉडक्ट ब्राउज कर खरीदते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।
सुपर चैट और सुपर स्टिकर्सः आपका वीडियो देखने के चलते, दर्शक सिर्फ एक बार उपयोग होने वाला मजेदार ऐनिमेशन खरीद सकते हैं। इसके अतिरिक्त, वे कमेंट वाले सेक्शन में अपनी पसंद के अनुसार, बनाई गई कमेंट भी पोस्ट कर सकते हैं। इससे भी आपको पैसे प्राप्त होते हैं।
यूट्यूब प्रीमियमः जब यूट्यूब प्रीमियम के सदस्य आपका वीडियो देखते हैं, तो सदस्यता के लिए चुकाई गई फीस का कुछ हिस्सा आपको प्राप्त होता है
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आवश्यक शर्तें
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको यूट्यूब की कुछ शर्तों का पालन करना होगा। आपको यूट्यूब को मॉनिटाइज पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा। इसके साथ ही आपके चैनल को कुछ क्राइटेरिया पूरे करने होंगे, जो हम आपको नीचे बता रहे हैं।
आपके यूट्यूब चैनल के 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए।
आपके यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे व्यू होने चाहिए। यह व्यू एक वर्ष में पूरे होने चाहिए।
इसके साथ ही यूट्यूब शॉर्ट्स पर 3 महीने में 10 लाख व्यू होने आवश्यक हैं।
आपके चैनल पर किसी प्रकार का कॉपी राइट या फिर कॉम्यूनिटी स्टेंटर्ड स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए।
आपके चैनल यूट्यूब की शर्तों का उल्लघंन नहीं करना चाहिए।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको Gmail की एक मेल आईडी की आवश्यकता होगी। यहां आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड कर रहे हैं, जिसकी सहायता से आप सरलता से अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले अपने लैपटॉप में यूट्यूब ओपन करें तथा अपनी Gmail आईडी से लॉगइन कर लें।
स्टेप 2: आपको दाईं तरफ अपनी प्रोफाइल फोटो में क्लिक कर मैन्यू ओपन करना है तथा Your Channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा तथा आपको अपना चैनल कस्टमाइज करना है। इसके लिए आपको Custmize Channel पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: आपके कंप्यूटर पर नया पेज ओपन हो जाएगा जो आपको यूट्यूब स्टुडियो में लेकर आएगा। यहां से आप अपने चैनल की प्रोफाइल और कवर इमेज बदल पाएंगे। इसके साथ आप अपने चैनल का नाम भी यहीं से बदल पाएंगे। इसके लिए आपको कंटीन्यू पर क्लिक करना है।
स्टेप 5: फोटो बदलने के लिए आपको ब्रांडिंग ऑप्शन में क्लिक करना है। यहां आपको प्रोफाइल तथा कवर इमेज बदलने के ऑप्शन मिलेंगे। इसके साथ आपको वीडियो वाटरमार्क भी अपलोड करने का विकल्प नजर आएगा।
स्टेप 6: ऊपर आपको Basic Info विकल्प नजर आएगा। इसकी सहायता से आप अपने चैनल का नाम और हैंडल चेंज कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको अपने चैनल के बारे में डिस्क्रिप्शन भी लिखना होगा, जिससे ऑडिएशन को आपके चैनल के बारे में जानकारी मिले। इस विकल्प से आप अपने चैनल को दूसरे सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर से कनेक्ट कर पाएंगे।
सारी सेटिंग करने के बाद आपका यूट्यूब चैनल तैयार हो जाएगा। अब आपको वीडियो बना कर यूट्यूब पर अपलोड करनी है। यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने से आपको कमाई होगी ऐसा नहीं है। इसके लिए कुछ शर्तें भी हैं।
यूट्यूब से हुई कमाई और उस पर लगने वाला टैक्स
यूट्यूब से हुई कमाई को बिजनेस से हुई आय माना जाता है। यदि यूट्यूब से आपकी कमाई कुल इनकम एक करोड़ रुपये से अधिक है तो यूट्यूबर को आयकर अधिनियम की धारा 44एबी के तहत अपने अकाउंट का ऑडिट कराना होता है। यह काम रजिस्टर्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट करेगा।
सवाल-जवाब
यूट्यूब पैसे कैसे देता है?
यूट्यूब से कमाई का मुख्य स्रोत विज्ञापन है। इसके अतिरिक्त ल्वनज्नइम प्रीमियम जैसे अपने मंथली मेंबरशिप बिजनेस से पैसा कमाते हैं।
इंडियन नंबर 1 यूट्यूबर कौन है?
कैरीमिनाती इस समय इंडिया के टॉप यूट्यूबर हैं, जिन्हें अजय नागर के नाम से भी जाना जाता है।
इंडिया का सबसे बड़ा यूट्यूब चैनल कौन सा है?
वीडियो चैनल टी-सीरीज़ यूट्यूब पर सर्वाधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).