लखनऊ मंडल की महिला कर्मचारियों ने निभाई सक्रीय सहभागिता
दया शंकर चौधरी
अपनी कर्मठ और अनुकरणीय कार्य शैली से प्रदान कर रही हैं उत्तम यात्री सेवाएं
लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, एस. एम. शर्मा के कुशल दिशा-निर्देशन में महाकुंभ के सफल और सुगम आयोजन की दिशा में किए जाने वाले प्रयासों और व्यवस्थाओं के तहत मंडल की वाणिज्य शाखा की बुकिंग तथा आरक्षण की 06 एवं टिकट चेकिंग की 03, रेलवे सुरक्षा बल की 101, मेडिकल विभाग की 07 (डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ सहित) तथा 40 महिला सफाई कर्मचारी भी पूरे मनोयोग के साथ कदमताल मिलाते हुए एवं नारी सशक्तिकरण को दर्शाते हुए पूरी निष्ठा के साथ प्रयाग जं, फाफामऊ जं एवं प्रयागराज संगम स्टेशन पर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं तथा तीर्थयात्रियों को अपनी उत्तम सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
इनकी कर्मठ कार्यशैली जहां एक ओर मंडल की अपने सम्मानित रेलयात्रियों के प्रति उत्तरदायित्वों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है वहीं दूसरी ओर अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा का कार्य कर रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).