आज इंदिरानगर, डालीगंज सहित इन इलाकों में रहेगा बिजली संकट
लखनऊ। कानपुर रोड, अहिबरनपुर डालीगंज और इंदिरानगर सहित शहर के कई इलाकें की बिजली सप्लाई सोमवार को बाधित रहेगी। इससे करीब पांच लाख आबादी की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। कानपुर रोड सहित बंगला बाजार उपकेंद्र के केबल को डालने के काम सहित उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर पर मेंटीनेंस कार्य किया जायेगा।
इसके अलावा उपकेन्द्र बंगला बाजार के क्षेत्र मे डीटीआर 630 सेक्टर- आई पकरी और 630 केवीए आशियाना चौराहा सेक्टर-एच पकरी, 630केवीए अन्नपूर्णा, उपकेंद्र इंद्रलोक के गंगा केडा 400 केवीए केसरी खेड़र जेबीआर स्कूल डीटीआर के 400 केवीए आश्रम रोड, विद्युत उपकेंद् न्यू आलमबाग के दिनेश के घर के पास 400 केवीए कनौसि गोपाल नगर -2डीटीआर 400 केवीए गोपाल नगर के साथ ही बिजली उपकेंद्र शक्ति पावर हाउस के बनारसी शनि देव मन्दिर -1, गोविंद पांडेय 400 केवी, रामलीला मैदान 400 केवीए पर काम किये जाने के चलते इनसे पोषित इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ठप रहेगी।
वहीं अहिबरनपुर डालीगंज उपकेंद्र के इंद्रा पब्लिक के फ्लोरेंस नाइट एंगल के 400 केवीए डीटीआर और 11 केवी लाइन के पोषक गल्लामंडी के श्रीपुरम, आर्दशपुरम, चान होटल के पास अनुरक्षण कार्य किया जायेगा। साथ ही खदरा पोषक के नंबरदार और कदम रसूल के भांडू मोहल्ला में काम किया जायेगा। इसके कारण इनसे पोषित इलाकों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक प्रभावित रहेगी। डालीबाग के इलाहाबाद बैंक फीडर पर मेंटीनेंस काम किया जायेगा। इसके कारण हमरा अपार्टमेंट, शायमा चौरहा और नरही क्षेत्र की बिजली सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी।
डालीगंज के गोयल उपकेंद्र के आरबीआई पोषक के केंद्रीय विद्यालय के पीछे 400 डीटीआर पर काम होने के साथ पूर्णिया उपकेंद्र के महानगर के रामनिवास पार्क के ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग होने के कारण सेक्टर-जी और निराला नगर पोषक के पीली कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र की बिजली सप्लाई 10 से शाम 5 बजे तक ठप रहेगी। इसके अलावा इंदिरानगर खंड के कल्याण उपकेंद्र और सेक्टर-25 से पोषित सेक्टर-21 से पोषित इलाके मे मेंटीनेंस काम किया जायेगा। इससे वन विभाग और आसपास के इलाके की बिजली सप्लाई सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ठप रहेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).