
Truecaller ने लॉन्च किया AI-बेस्ड मैसेज ID फीचर
नई दिल्ली। ट्रूकॉलर ने हाल ही में भारत समेत दुनिया के 30 देशों में एक खास एआई-बेस्ड मैसेज आईडी फीचर लॉन्च किया है यह फीचर ट्रूकॉलर के सभी यूज़र्स यानी प्रीमियम और नॉन-प्रीमियम यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है इसे हिंदी स्वाहिली, स्पैनिश सहित कई भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है आइए हम आपको ट्रूकॉलर के इस खास फीचर के बारे में बताते हैं।
यह मैसेज आइडी फीचर एसएमएस इनबॉक्स को स्कैन करके जरूरी मैसेज जैसे OTP, डिलीवरी अपडेट, बैंक अलर्ट, फ्लाइट शेड्यूल, और पेमेंट रिमाइंडर की ऑटोमैटिकली हाइलाइट करता है यह फीचर ऑटोमैटिकली स्पैम मैसेज को छानकर यूज़र्स के पास सिर्फ जरूरी जानकारी को ही पहुंचाता है इस फीचर की मदद से यूज़र्स स्पैम मैसेज की डेली प्रॉब्लम से बच सकते हैं।
नए फीचर की खास बातें
इस टेक्नोलॉजी की खास बात है कि यह एडवांस एआई और लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) का यूज़ करके मैसेज को डिवाइस पर ही स्कैन करता है इससे यूज़र्स के डेटा प्राइवेसी भी बनी रहती है यह फीचर सिर्फ जरूरी मैसेज की मुख्य जानकारियों को ही संक्षेप में दिखाता है और रियल टाइम नोटिफिकेशन भी प्रोवाइड करता है इसमें सिर्फ दो परमिशन की जरूरत होती है, जिनमें रीड एसएमएस और डिस्प्ले ओवर अदर ऐप्स शामिल होते हैं।
यह ग्रीन टिक के साथ वेरिफाइड बिजनेस मैसेज की पहचान करता है इससे यूज़र्स फर्ज़ी मैसेज और स्कैम आइटम्स से बचे रहेंगे इससे यूज़र्स की सुरक्षा और क्रेडिबिलिटी बढ़ेगी इस फीचर के जरिए ट्रूकॉलर अपने यूज़र्स के मन में विश्वास और भरोसा कायम करेगा इस फीचर का मैसेज आइडी सभी प्रकार के जरूरी मैसेज की पहचान कर सकता है, फिर चाहे वो ट्रांजेक्शनल मैसेज हो या फिर इंफोर्मेटिव यह नया फीचर सभी मैसेज को कैटेगरी के आधार पर व्यवस्थित करता है।
ट्रूकॉलर के इनसाइट्स प्रोडक्ट डायरेक्टर जॉन जोसेफ ने कहा कि यह फीचर कम्यूनिकेशन को सेफ, बेहतर और स्मार्ट बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है यह टेक्नोलॉजी डिजिटल कम्यूनिकेशन को क्लियर, कंट्रोल और भरोसेमंद बनाएगी। ट्रूकॉलर के पास इस वक्त 450 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूज़र्स है और इसे 1 बिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है 2024 में, ट्रूकॉलर ने 56 बिलियन अनचाहे कॉल्स की पहचान करके ब्लॉक किया था।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).