
पिपलिया रेल खण्ड में परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही गाडियां
दया शंकर चौधरी
गोरखपुर। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर अमरगढ़-पंच पिपलिया रेल खण्ड में भारी वर्षा एवं जल-जमाव के कारण गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से नियमानुसार चलाया जा रहा है।
मार्ग परिवर्तन
अहमदाबाद से 17 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित।
मार्गबडोदरा-सूरत-जलगाँव-भुसावल-खण्डवा-इटारसी-भोपाल के रास्ते चलायी जा रही है।
बांद्रा टर्मिनस से 17 सितम्बर को प्रस्थान करने वाली 22921 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्गबडोदरा-गेरतपुर-अहमदाबाद-पालनपुर-बांदीकुई-भरतपुर के रास्ते चलायी जा रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).