भारत में HMPV के कुल 7 केस, कितना बड़ा खतरा यह वायरस
लखनऊ। चीन के बाद अब भारत में भी एचएमपीवी वायरस दस्तक दे चुका है एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस भारत में तेजी से फैल रहा है। भारत में एक ही दिन में सोमवार को पांच एचमपीवी के केस मिलने से हड़कंप मच गया इसकी वजह से खुद हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा को बयान देना पड़ा उन्होंने देशवासियों से कहा कि सरकार की स्थिति पर पूरी नजर है अभी चिंता की कोई बात नहीं है। भारत में अब तक एचएमपीवी वायरस के पांच केस मिल चुके हैं सोमवार को एचमपीवी वायरस के कर्नाटक में 2, गुजरात में 1 और तमिलनाडु में 2 मरीज मिले आज मंगलवार को भी दो नए केस मिले हैं इस तरह चीन से फैलना शुरू हुई नई बीमारी HMPV ने भारत की भी टेंशन बढ़ा चुका है। भारत में अब तक जितने भी केस मिले हैं, सभी संक्रमित बच्चे हैं।
भारत सरकार ने एचएमपीवी वायरस पर क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने के बाद सोमवार को कहा कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है और चिंता की कोई बात नहीं है उन्होंने कहा कि एचएमपीवी कोई नया वायरस नहीं है और देश में किसी भी सामान्य श्वसन वायरस रोगजनक में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। जेपी नड्डा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि चीन में एचएमपीवी की हालिया खबरों के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर, देश की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) चीन और अन्य पड़ोसी देशों में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने स्थिति का संज्ञान लिया है और शीघ्र ही रिपोर्ट हमारे साथ साझा करेगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).