तेजी के साथ ग्रीन जोन में खुला शेयर बाजार
लखनऊ। मंगलवार की भारी गिरवाट के बाद बुधवार यानी आज शेयर बाजार हरे निशान में खुला है। मंगलवार को आम चुनाव नतीजों के दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और निफ्टी हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 672.84 अंक या 0.93% बढ़कर 72,751.89 पर और निफ्टी 147.60 अंक या 0.67% बढ़कर 22,032.10 पर ओपन हुआ है।
हरे निशान में लौटे इंडेक्स
2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Nifty) हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 672.84 अंक या 0.93% बढ़कर 72,751.89 पर और निफ्टी 147.60 अंक या 0.67% बढ़कर 22,032.10 पर ओपन हुआ है। करीब 1714 शेयरों में तेजी आई, 678 शेयरों में गिरावट आई और 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी टॉप गेनर
निफ्टी पर ओएनजीसी, एमएंडएम, बीपीसीएल, एचयूएल, टाटा स्टील टॉप गेनर की सूची में दिख रहे हैं, जबकि हिंडाल्को, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स में गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को जारी एग्जिट पोल के मुताबिक, चुनाव नतीजे नहीं आने के कारण एफआईआई ने भारी मात्रा में बिकवाली की है।
सेंसेक्स टॉप गेनर
बीएसई सेंसेक्स पर 30 में से केवल पांच शेयर, पावर ग्रिड कॉर्प, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एचसीएलटेक और एशियन पेंट्स टॉप गेनर की लिस्ट में नजर आ रहे हैं।
स्मॉलकैप और मिडकैप
बीएसई स्मॉलकैप में 1.20 फीसदी और बीएसई मिडकैप में 0.45 फीसदी की गिरावट आई देखने को मिल रही है। अलग-अलग सेक्टर्स में एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, प्राइवेट बैंक और हेल्थकेयर इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक, ऑटो और वित्तीय सेवा इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).