
स्टाम्प पंजीयन मंत्री ने किया नये मुख्यालय भवन का शिलान्यास
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क, एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), रवीन्द्र जायसवाल द्वारा (बुधवार) को ग्राम-हरिहर पुर, शहीद पथ में बनाए जाने वाले विभाग के नए मुख्यालय भवन का भूमि पूजन तथा शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर जायसवाल ने कहा कि मुख्यालय भवन के निर्माण का यह कार्य 113 वर्षों से प्रतीक्षित था। इसके बन जाने से विभागीय कार्यों के निस्पादन में दक्षता और उत्कृष्टता आयेगी। उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष से पहले ही पूरा कर लिया जायेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).