राज कुंद्रा केसः ED ने छापेमारी में फ्रीज किए कई अकाउंट
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के मुंबई स्थित बंगले और ऑफिस में छापेमारी की इसके अलावा, ईडी ने महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के 15 जगहों पर छापेमारी की इस छापेमारी में ईडी अधिकारियों डिजिटल और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को सीज किया, जोकि पोर्नाेग्राफी मामले से जुड़े हैं इसके अलावा उनके कुछ बैंक अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया यह छापेमारी उनके खिलाफ पोर्नाेग्राफी नेटवर्क मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में की गई।
ईडी ने कुछ आरोपियों के बैंक खाते को फ्रीज किया है वह अब इन खातों से पैसों को लेनदेन नहीं कर सकते हैं ईडी की टीम ने मुंबई लखनऊ और प्रयागराज से संयुक्त रूप से छापेमारी की। जांच एजेंसी ईडी के सूत्र के मुताबिक, कठकुइयां के रोहित चौरसिया को नोटिस जारी कर 4 दिसंबर को मुंबई ईडी कार्यालय में तलब किया गया है रोहित चौरसिया होगी विस्तार से पूछताछ होगी।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से जुड़े मामले में सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई हुई पूरी लेकिन तफ्तीश जारी है। उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है जांच एजेंसी के रडार पर हैं विस्तार से पूछताछ के बाद उनके खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
आरोपी ने किया पत्नी और पिता के बैंक खातों का इस्तेमाल
जांच एजेंसी के रडार पर अरविंद श्रीवास्तव और उससे जुड़े कई लोग भी हैं. अरविंद श्रीवास्तव मूल रूप से रहने वाला है उत्तरप्रदेश के कानपुर इलाके का है। शुक्रवार को कानपुर में ईडी ने श्यामनगर में अरविंद श्रीवास्तव के घर में छापेमारी की थी पिछले काफी समय से सिंगापुर में रह रहा अरविंद ही कुंद्रा का प्रोडक्शन हाउस संभालता था सूत्र के मुताबिक आरोप है कि अश्लील फिल्मों की करोड़ों रुपये की काली कमाई खपाने को अरविंद श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी व पिता के बैंक खातों का प्रयोग किया।
2 आरोपियों से 12 घंटे तक हुई पूछताछ
शुक्रवार को ईडी ने राज कुंद्रा के सहयोगियों के घरों पर भी छापेमारी की और कुशीनगर से एक सॉफ्टवेयर के यहां भी सर्च ऑपरेशनल चलाया गया। कुशीनगर स्थित पडरौना की राजपूत कालोनी व कुबेरस्थान के कठकुइयां में दो संदिग्धों से 12 घंटे पूछताछ चली हालांकि इस मामले में जांच एजेंसी के सूत्र का कहना है कि तफ्तीश जारी है इसलिए अभी फिलहाल कुछ कहना है मुश्किल हालांकि देर शाम तक औपचारिक तौर पर कुछ खुलासे हो सकते हैं।
2021 में हुई थी राज कुद्रा की गिरफ्तारी
राज कुंद्रा को जून 2021 में कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था बाद में दो महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें सितंबर 2021 में जमानत मिल गई इसके बाद से इस मामले की जांच चल रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).