
मारा गया लश्कर का टॉप आतंकी अल्ताफ लाली
लखनऊ। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। बांदीपोरा में सुबह से चल रहे एनकाउंटर में लश्कर का टॉप आतंकी अल्ताफ लाली मारा गया है। इस एनकाउंटर में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं।
बांदीपुरा में संयुक्त तलाशी अभियान जारी
आज शुक्रवार की सुबह आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बांदीपुरा में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। आतंकवादियों से संपर्क स्थापित होने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि घेरे गए आतंकवादियों में से एक शुरुआती गोलीबारी के दौरान घायल हो गया था। इसी मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
पहलगाम हमले के आतंकियों के घर ब्लास्ट में उड़े
पहलगाम आतंकवादी हमले में कथित रूप से शामिल लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादियों के जम्मू कश्मीर स्थित घर विस्फोट में नष्ट हो गए। अधिकारियों ने आज शुक्रवार को यह जानकारी दी। ये घर बृहस्पतिवार रात को विस्फोट में नष्ट हुए। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के मकानों में तलाशी ले रहे थे, तभी वहां पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोटकों के कारण मकान नष्ट हो गए।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).