आईपीएल की पहली फाइनलिस्ट बनी KKR
लखनऊ। मिचेल स्टार्क (34 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के उपरांत कप्तान श्रेयस अय्यर (24 गेंद में नाबाद 58) और वेंकटेश अय्यर (28 गेंद में नाबाद 51) की आक्रामक पारियों से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 38 गेंद शेष रहते आठ विकेट से मात देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। मिचेल स्टार्क को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुन लिया गया।
खबरों का कहना है कि सनराइजर्स की पारी को 159 रन पर समेटने के बाद केकेआर ने महज 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बना कर चौथी बार इस लीग में फाइनल का टिकट भी कटवा दिया है। इतना ही नहीं सनराइजर्स को 26 मई को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज बुधवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर के विजेता से शुक्रवार (24 मई) भिड़ना पड़ेगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).