
पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार ने दी बड़ी राहत
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से भारत सरकार लगातार एक्शन मोड में है। वहीं दूसरी तरफ सेना को भी फ्री हैंड दे दिया गया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागिरकों को दिए गए वीजा को रद्द कर दिया था। पाकिस्तानी नागरिकों को 29 अप्रैल तक भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने को कह दिया गया था। हालांकि 1 मई को अटारी इंटरनेशनल बॉर्डर बंद करने के फैसले पर भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को राहत दे दी है।
पाकिस्तानी नागरिकों को भारत सरकार ने दी राहत: भारत सरकार के गृह विभाग के द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। भारत सरकार के गृह विभाग ने बताया कि 1 मई को अटारी इंटरनेशनल बॉर्डर से तमाम आवाजाही बंद किए जाने और व्यापार को पूरी तरह से बंद किए जाने के आदेश के बावजूद पाकिस्तानी नागरिकों को अभी भी बॉर्डर क्रॉस करने को लेकर राहत दी जाएगी। अगले आदेश तक भारत में मौजूद पाकिस्तान के नागरिक अटारी इंटरनेशनल बॉर्ड से वापस अपने देश लौट सकते हैं। वैलिड ट्रैवल वीजा और तमाम डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बावजूद और किसी कारण से भारत में फंसे पाकिस्तानी नागरिकों को अभी भी बॉर्डर क्रॉस करने के लिए अनुमति दी जाएगी।
30 अप्रैल तक खाली करना जाना था पाकिस्तान: सरकार के नए आदेश के बाद पाकिस्तानी नागरिक भारत सरकार का शुक्रिया अदा कर रहे है। दरअसल पहले आदेश दिया गया था कि 24 अप्रैल से 1 मई से पहले तक यानी 30 अप्रैल तक सभी पाकिस्तानी अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान चले जाएं। हालांकि जो नहीं जा पाएं वो आज 1 मई को भी सुबह से अटारी बॉर्डर पहुंच गएं, पर बीएसएफ ने आज 10 बजे बॉर्डर नहीं खोला। ऐसे में लोग चिंता में थे। इस बीच भारत सरकार ने नया आदेश पारित करते हुए पाकिस्तानी नेशनल्स को राहत दी है। नए आदेश में कहा गया है कि अगर किसी के पास वैलिड पासपोर्ट है तो उन्हें पाकिस्तान जाने दिया जाएगा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).