
शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर आज उतरेंगे फाइटर प्लेन
शाहजहांपुर। गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर आज लड़ाकू विमान लैंड करेंगे। मिराज, सुखोई, जगुआर और राफेल अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जलालाबाद थाना क्षेत्र से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे पर पीरु गांव के पास 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी बनाई गई है हवाई पट्टी का मुख्यमंत्री योगी पहले ही निरीक्षण कर चुके हैं।
रात में भी हो सकेगी लड़ाकू विमानों की लैंडिंग
खास बात यह है कि इस हवाई पट्टी पर फाइटर प्लेन दिन और रात दोनों वक्त उतर सकते हैं नाइट लैंडिंग के लिए यहां वायुसेना ने विशेष इंतेज़ाम किए हैं। लड़ाकू विमानों की लैंडिंग देखने के लिए 1000 स्कूली बच्चे भी पहुंचेंगे इसके अलावा सामान्य जन भी साक्षी बनेंगे। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि वायुसेना की गाइड लाइन के अनुसार उनकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं वहीं जिले में हवाई पट्टी बनाए जाने और फाइटर प्लेन के रिहर्सल को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासी खुशी है।
देश की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी
यह हवाई पट्टी बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि चीन की सीमा यहां से महज ढाई सौ किलोमीटर दूरी पर है युद्ध के समय यह हवाई पट्टी बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। यहां आज 11:30 से 1 बजे तक मिराज, सुखोई, जगुआर और राफेल फाइटर प्लेन लैंड करेंगे कई फाइटर जेट का टच एंड गो रिहर्सल भी होगी इसके अलावा ईंधन भरने की भी रिहर्सल की जाएगी साथ ही C7 ग्लोब मास्टर प्लेन को उतारे जाने की तैयारी है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).