ग्रीन पार्क की इस पिच पर खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश मुकाबला
कानपुर। शहर में गंगा किनारे बसे ग्रीनपार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरिज का दूसरा मैच खेला जाएगा स्टेडियम में तैयार पिच नंबर छह पर अब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी बुधवार शाम को इंडिया टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने स्टेडियम के पिच क्यूरेटर शिव कुमार से पिच की जानकारी ली।
क्यूरेटर ने पिच नंबर पांच और छह के विषय में बताया गया था, जिसमें पिच नंबर छह की खूबी बताते हुए, क्यूरेटर ने उनसे कहा था कि यह पिच शुरुआती दिनों में जहां बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी वहीं जैसे-जैसे समय बीतेगा वैसे-वैसे पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए भी मदद करेगी। दो-तीन दिनों तक खेल हो जाने के बाद अगर दरारें आईं तो गेंद को अधिक घुमाव मिल सकता है जिसका सीधा फायदा गेंदबाजों को होगा ऐसे में अब पिच नंबर 6 पर ही टेस्ट मैच खेले जाने की पुष्टि कर दी गई पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने कहा, कि पिच नंबर छह पर टेस्ट मैच कराया जाएगा।
कुलदीप यादव को मिल सकता मौका
ग्रीनपार्क स्टेडियम के अंदर यह चर्चा भी जोरों पर है, कि भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में प्लेयर्स इलेवन के चयन में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका दे सकती है। हालांकि, अभी इस मामले में किसी तरह का कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है दरअसल, चयनकर्ताओं का मानना है कुलदीप यादव के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम घरेलू मैदान है इसलिए कुलदीप को टीम में शामिल किया जा सकता है, इसकी प्रबल संभावना से इंकार भी नहीं है।
सुबह से ही बदला मौसम, बादल छाए, आयोजकों की चिंता बढ़ी
आज गुरुवार को कानपुर में मौसम ने करवट ले ली है सुबह से ही बादल छा गए हैं और मौसम विशेषज्ञ शाम तक बारिश की संभावना जता रहे हैं अगर बारिश हुई तो निश्चित तौर पर भारत व बांग्लादेश के खिलाड़ियों को नेट प्रैक्टिस से दूर बैठना पड़ सकता है हालांकि, टीम इंडिया का नेट प्रैक्टिस सत्र जहां सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा, वहीं बांग्लादेश के खिलाड़ी दोपहर डेढ़ बजे ग्राऊंड पर पहुंचेंगे। ग्रीनपार्क स्टेडियम के पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बताया कि बारिश की संभावनाओं को देखते हुए हमने कवर्स तैयार कर लिए हैं। मैदान को बारिश से बचाने के लिए सभी प्रबंध पूरे हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).