
रेलवे की महाप्रबन्धक गोमतीनगर स्टेशन पर कार्यो का किया निरीक्षण
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे की महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने कल मुख्यालय से आये मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एस.सी. श्रीवास्तव, लखनऊ मंडल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक/(इंफ्रा) राजीव कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) विक्रम कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गति शक्ति राघवेन्द्र कुमार व सभी शाखाधिकारियों की उपस्थिति में गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे पुनर्विकास कार्यो का निरीक्षण किया तथा मण्डल कार्यालय में समीक्षा बैठक की।
निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने गोमतीनगर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान के सभी पहलुओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों द्वारा गोमतीनगर स्टेशन पर हो रहे आधारभूत संरचनाओं के विकास की कार्ययोजना के संदर्भ में हो रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से महाप्रबंधक को अवगत कराया गया। निरीक्षण के उपरांत महाप्रबन्धक ने संबंधित अधिकारियों को गोमतीनगर स्टेशन पर भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं तथा परिचालन संबंधी निमार्णाधीन कार्याे को जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में समीक्षा बैठक के आरंभ में मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने पावर पॉइंट के माध्यम से मंडल की विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं, माल यातायात आय, यात्री परिवहन, यात्री सुविधाओं, संरक्षा एवं सुरक्षा, भौगोलिक क्षेत्र, ट्रेन परिचालन, राजस्व अर्जन, कर्मचारी कल्याण एवं गतिशक्ति के अंतर्गत विकास परियोजनाओं तथा महत्वपूर्ण गतिविधियों से महाप्रबंधक को अवगत कराया। बैठक को सम्बोधित करते हुये महाप्रबन्धक सौम्या माथुर ने कहा कि संरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। संरक्षा की जानकारी सभी रेल कर्मियों को होनी चाहिये, जिससे सभी लोग संरक्षा के प्रति संवेदनशील एवं सजग रहें।
उन्होने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार, माल लदान, राजस्व वृद्धि, गाड़ियों का समय पालन, गाड़ी संचलन एवं कर्मचारी कल्याण भी हमारी प्रमुख प्राथमिकतायें हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मण्डल में विशेष छठ पूजा पर्व पर स्टेशनों व टेªनों पर रेलवे के सभी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विशेष निगरानी की जाये। उन्होने यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित तिथि पर पूर्ण करने का निर्देश दिया तथा उन्होंने रेल कर्मियों की समस्याओं का निस्तारण अविलम्ब किये जाने पर ज़ोर दिया। माथुर ने उपस्थित सभी अधिकारियों को अपने सामर्थ्य, ज्ञान तथा अनुभव को लक्ष्य आधारित प्रयासों के लिए उपयोग करने का सुझाव दिया। महाप्रबंधक महोदया ने कार्य के प्रति सत्यनिष्ठा, रेल संरक्षा एवं कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर समस्त शाखाधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).