
कल 21 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित होगा रोजगार मेला
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में 21 नवम्बर, 2023 को रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि रोजगार दिवस में 15 कम्पनियाँ प्रतिभाग करेंगी।
ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम.ए. खाँ ने बताया कि कम्पनी में अभ्यर्थी की विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता की आवश्यकता है। इस रोजगार मेले में आयुसीमा 18 से 50 वर्ष वाले तथा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आई.टी.आई.ए. डिप्लोमा एवं स्नातक किया हो वे ही प्रतिभाग कर सकते है। वेतन 10,000 से 23,837 रूपये प्रतिमाह एवं अन्य सुविधाएं कम्पनी द्वारा दिया जायेगा। मेले में महिला व पुरूष दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है। कुल 2300 पदों पर चयन किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 21 नवम्बर, 2023 को अपने बायोडाटा के साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों को संलग्न करते हुए प्रातः 09ः00 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ परिसर में उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त कर सकते है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).