
प्रयागराज में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम
प्रयागराज। संगमनगरी में असामाजिक तत्वों की ट्रेन पलटाने की एक बड़ी साजिश समय रहते नाकाम हो गई। जिले के फाफामऊ रेलवे स्टेशन और अटरामपुर के बीच गोहरी रेलवे क्रासिंग के पास रेल की पटरी पर एक टेलीफोन का पोल पड़ा मिला। मामले की जानकारी तब हुई जब वहां से एक मालगाड़ी गुजर रही थी सुबह के करीब 04.15 बजे मालगाड़ी के लोको पायलट संयोग शर्मा को पटरी पर पोल दिखाई दिया तो उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक मारकर ट्रेन को रोक लिया। तुरंत उच्चाधिकारियों और आरपीएफ को इसकी जानकारी दी गई लखनऊ मंडल के कंट्रोल रूम को भी जानकारी दी गई उसके बाद सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल फाफामऊ मौके पर पहुंचे पोल को ट्रेन मैनेजर प्रवीण की मौजूदगी में वहां से हटाया गया।
रेलवे की पटरी पर लोहे का पोल
फाफामऊ इंस्पेक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि गोहरी रेलवे क्रासिंग से 200 मीटर पहले लखनऊ की तरफ ट्रैक पर कोई पोल पड़ा मिला। मौके पर पहुंचने पर देखा गया तो वह टेलीफोन का पोल था उसे रेलवे की एक पटरी पर रखा गया था उसका बड़ा हिस्सा रेलवे की पटरी से बाहर था इससे कयास लगाए जा सकते हैं कि कोई स्मैकिया उसे लेकर जा रहा होगा और ट्रेन आने पर हड़बड़ी में वहीं छोड़कर भाग गया अगर उसे ट्रेन पलटाना होता तो पूरा पोल पटरी पर रखता। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं आरपीएफ भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।
गंगा गोमती पलटाने की तो नहीं थी साजिश ?
गंगा गोमती एक्सप्रेस (14215) प्रयागराज संगम से 5.40 बजे लखनऊ के लिए रवाना होती है। प्रयागराज जंक्शन होते हुए फाफामऊ 6.10 बजे पहुंचती है जिस तरह से 4.15 बजे के करीब रेलवे ट्रैक को बाधित किया गया उससे आशंका जताई जा रही है कि इस रूट की प्रमुख ट्रेन गंगा गोमती को कहीं पलटाने की कोई बड़ी साजिश तो नहीं थी।
पूरे मामले पर सुरक्षा एजेंसियां और आरपीएफ गंभीरता से जांच कर रही है हर पहलुओं की जांच की जा रही है टेलीफोन का लोहे का पोल कौन और कैसे रेलवे ट्रैक तक लाया इसका पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).