UP में रातोरात हुआ 13 IPS अधिकारियों का तबादला
लखनऊ। योगी सरकार ने रविवार देर रात यूपी पुलिस के 13 IPS अफसरों के तबादले किए। इन तबादलों में कई अहम पदों पर नई तैनातियां की गई हैं। लंबे समय से साइडलाइन चल रहे IPS अफसर अमित पाठक को देवीपाटन परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है। वहीं, लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर) आकाश कुलहरी को उनके पद से हटाकर लोक शिकायत विभाग भेजा गया है।
स्थापना विभाग में नई तैनातीः संजय सिंघल के केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने के पश्चात् उत्तर प्रदेश पुलिस के महत्वपूर्ण स्थापना विभाग की जिम्मेदारी गृह सचिव संजीव गुप्ता को सौंपी गई है। इससे पहले संजय सिंह इस पद पर तैनात थे। संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना के साथ-साथ डीजीपी के संयुक्त सचिव कार्यालय (जेएसओ) की जिम्मेदारी भी दी गई है। इसके अतिरिक्त, वर्तमान जेएसओ एन. रविंद्र को भ्रष्टाचार निवारण संगठन का एडीजी नियुक्त किया गया है।
आईजी स्तर के तबादले
आईजी मेरठः निचिकेता झा, जो पहले इस पद पर कार्यरत थे, को गृह सचिव नियुक्त किया गया है।
आईजी बस्तीः आर.के. भारद्वाज को बस्ती से स्थानांतरित कर भवन कल्याण का आईजी बनाया गया है।
डीआईजी स्तर के तबादले
डीआईजी देवीपाटन परिक्षेत्रः अमरेंद्र प्रसाद सिंह को हटाकर डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय भेजा गया है।
डीआईजी बस्ती परिक्षेत्रः नोएडा पुलिस कमिश्नरेट से दिनेश कुमार पी को इस पद पर तैनात किया गया है।
डीआईजी झांसी परिक्षेत्रः आगरा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात केशव कुमार चौधरी को झांसी का डीआईजी बनाया गया है।
क्राइम ब्रांच एवं नोएडा पुलिस में बदलाव
बबलू कुमार, जो नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में तैनात थे, को लखनऊ में संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) नियुक्त किया गया है।
अजय कुमार को 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ से नोएडा में प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) नियुक्त किया गया है।
मेरठ परिक्षेत्र को नया डीआईजीः डीआईजी झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी को मेरठ परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है।
आगरा पुलिस आयुक्तालय में बदलावः डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय संजीव त्यागी को आगरा में अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).