फिर ठप पड़ी IRCTC की सर्विस
लखनऊ। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की एप्लीकेशन और वेबसाइट आज गुरुवार को डाउन हो गई। जिससे यात्रियों को टिकट बुक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। ऑनलाइन व्यवधानों को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी आउटेड की पुष्टि की है।
ठप पड़ा IRCTC, फूटा यूजर्स का गुस्सा
आईआरसीटीसी ऐप खोलने पर, यूजर्स को एरर मैसेज दिखा रहा है, जिसमें लिखा है, "मैंटेनेंट एक्टिविटी के कारण कार्रवाई करने में असमर्थ।" एक एक्स (पहले ट्विटर) यूजर्स ने बार-बार व्यवधान की आलोचना करते हुए ट्वीट किया: "@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @PMOIndia यह कब बंद होगा?आईआरसीटीसी की वेबसाइट सुबह 10 बजे क्रैश हो जाती है, और जब यह वापस आती है, तो सभी तत्काल टिकट बुक हो जाते हैं, केवल प्रीमियम टिकट ही दोगुने दाम पर रह जाते हैं। यह @आईआरसीटीसीऑफिशियल @राघव_चड्ढा द्वारा किया गया एक स्पष्ट घोटाला है।"
IRCTC की जांच होनी चाहिए- यूजर्स
एक अन्य यूजर्स ने IRCTC की जांच कराने की तक मांग कर ली है। उसने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "सुबह के 10:11 बज चुके हैं... अभी भी IRCTC नहीं खुल रहा है... IRCTC की जांच होनी चाहिए... निश्चित रूप से घोटाले हो रहे हैं। जब तक यह खुलता है तब तक सभी टिकटें खत्म हो जाती हैं...।"
Downdetector ने की डाउन की पुष्टि
IRCTC में व्यवधान को लेकर डाउनडिटेक्टर ने भी पुष्टि की है। इस साइट पर आईआरसीटीसी डाउन को लेकर अब तक 2 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गई हैं। यूजर्स ने करीब 9:58 से लेकर 10:30 बजे तक आउटेज का सामना किया है। इस दौरान यूजर्स को 59% वेबसाइट, 28% ऐप और 13% टिकट बुकिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).