
कोपेनहेगन में आयोजित विकसित भारत रन में उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने की सहभागिता
* प्रवासी भारतीय समुदाय और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
दया शंकर चौधरी।
लखनऊ/कोपेनहेगन। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय और भारतीय दूतावास, कोपेनहेगन के संयुक्त तत्वावधान में 28 सितम्बर 2025 को "विकसित भारत रन 2025" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह, कोपेनहेगन नगर के मेयर एलन एस. एंडरसन तथा भारत के राजदूत मनीष प्रभात ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रन को रवाना किया। इस आयोजन में प्रवासी भारतीय समुदाय, विभिन्न छात्र-छात्राओं, पेशेवरों तथा डेनमार्क में कार्यरत भारतीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। करीब 200 धावकों और 20 से अधिक सामुदायिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के "विकसित भारत @2047" के संकल्प पर प्रकाश डाला और प्रवासी भारतीयों को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों को "विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत संकल्प" की शपथ भी दिलाई। रन के साथ-साथ "वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP)" एवं "Tribes India" की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसे प्रतिभागियों और प्रवासी भारतीय समुदाय ने अत्यधिक सराहा। प्रदर्शनी ने भारत की स्वदेशी भावना, आत्मनिर्भरता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का संदेश दिया। कोपेनहेगन प्रवास के दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हिंदू स्वयंसेवक संघ (HSS) डेनमार्क के वरिष्ठ प्रचारक रमेश भारद्वाज से उनके आवास पर भेंट की और भारतीय संस्कृति तथा प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर सार्थक चर्चा की। "विकसित भारत रन" सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें फिटनेस, सेवा भावना और सतत विकास का संदेश दिया गया। यह आयोजन "वसुधैव कुटुम्बकम" की भावना को भी मजबूत करता है, जिसमें विश्वभर में 150 से अधिक स्थानों पर भारतीय समुदाय ने एकसाथ रन आयोजित कर भारत की वैश्विक भूमिका को रेखांकित किया।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).