
यूपी का क्राइम मास्टर गोगो: 11 साल में 113 मुकदमे
मेरठ। मेरठ पुलिस के हाथ सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया जिस पर एक दो या 10-15 नहीं बल्कि 113 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, यह अपराधी 200 से ज्यादा लूट की वारदातें अंजाम दे चुका है पुलिस से हुई मुठभेड़ में यह अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गया पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस इस अपराधी के अन्य मामले पता लगा रही है।
200 से अधिक वारदातें अंजाम दे चुकाः एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़ में आए बदमाश का नाम परवेज आलम है कई थाना क्षेत्र की पुलिस को इस बदमाश की काफी समय से तलाश थी उन्होंने बताया कि यह बेहद ही शातिर किस्म का बदमाश है जो कि दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और मेरठ सहित अन्य कई जिलों में अब तक 200 से अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।
डॉक्टर की चेन लूटीः एसपी सिटी ने बताया कि हाल ही में मेरठ में सैर पर निकले एक डॉक्टर के साथ आरोपी ने एक वारदात की थी वह उनके गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गया था इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया था पुलिस ने इस मामले में गहनता से पड़ताल की और वह पकड़ में आ गया इतना ही नहीं तब उसने अपने पुराने गुनाहों के बारे में भी बताया।
11 साल में 113 से ज्यादा मुकदमेः एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि परवेज़ आलम पर पिछले 11 साल में 113 से ज़्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, वह छिनैती और लूट को घटनाओं को करने में माहिर है उसने इसे ही अपना पेशा बना लिया है वह अक्सर सूनसान सड़कों पर महिलाओं और बुजुर्गों को निशाना बनाता था इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे देकर उसने धन अर्जित करता था।
एक सुनार भी गिरफ्तारः एसपी सिटी ने बताया कि परवेज आलम के साथ पुलिस ने अंकुर सैनी नामक एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है, जो कि उससे चोरी के आभूषण खरीदता था पुलिस ने 1 लाख रुपये नकद, बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण और बाइक आदि भी बरामद की है।
पूछताछ में तमंचे के बारे में बतायाः ज़ब परवेज को पुलिस ने पकड़ा तो उसने सिटी क्षेत्र में लूटे गये कुछ आभूषण दबे होने की बात कही थी, लेकिन ज़ब पुलिस उसे साथ लेकर गई तो वहां उसने एक तमंचा दबाया हुआ था मौका पाकर उसने पुलिस पर गोली चलाकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे गिरफ्तार कर लिया उसके पैर में गोली लगी है। एसपी सिटी के मुताबिक, लुटेरा परवेज आलम बेहद ही शातिर है वह नई बाइकों का शौक़ीन था और उसने करोल बाग़ में भी एक सर्राफा व्यापारी को लूट का माल बेचा था वह भी पहले जेल जा चुका है। शुरुआत मोबाईल छीनने से की थी और अब वह चैन स्नैचिंग जैसी घटनाओं को करने में एक्सपर्ट हो गया पुलिस उसे जेल भेजने की विधिक कार्रवाई कर रही है।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).