
लखनऊ के इन एरिया में 8 घंटे से अधिक गुल रहेगी बिजली
लखनऊ। मेंटीनेंस कार्य किए जाने के चलते शहर के बीकेटी, विकासनगर और जानकीपुरम सहित कई इलाकों की बिजली आपूर्ति मंगलवार को बंद रहेगी। इससे उपभोक्ताओं को 8 घंटे से अधिक बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। न्यू कैंपस के 11 केवी गोहना पोषक को बांटने के लिए पैनलो को लगाने का काम किया जायेगा। इसके अलावा आईआईएम पोषक पर बने 400 केवीए के वितरण कृष्णा कॉलोनी के चलते वारीपुर, मिर्ज़ापुर, शुक्ला चौराहा, कमलानगर, कमला रीजेडेन्सी, मुस्लिमनगर, सीताविहार, गोहना गांव, अस्ती गांव, अस्ति रोड, विजयपुर, दुर्जनपुर, संसारपुर, अजहनहर इलाके की बिजली आपूर्ति 11 से तीन बजे तक बाधित रहेगी।
विकासनगर के बटहा पर वितरण वितरकों को बदलने का काम किया जायेगा। इसके कारण विकासनगर के सेक्टर-12,13,14 और आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूति्र सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसके साथ ही सेक्टर-आई उपकेंद्र के क्षेत्र मे एबी केबल और टेस्टिंग का काम किया जायेगा। इसके कारण
मडियांव गांव, यादव टोला, कृष्णा विहार कॉलोनी, जानकी विहार और आसपास का क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ठप रहेगी। साथ ही जानकीपुरम विस्तार के सरस्वतीपुरम और सेक्टर-1, 2 और 3 पर पेड़ों की कटाई-छटाई का काम किया जायेगा। इसके चलते इन इलाकों और उसके आसपास के क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुबह 11 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। इंजीनियरिंग कॉलेज के सिकंदरपुर फीडर पर मेंटीनेंस काम किये जाने के कारण सेक्टर-जी, छुईयापुर, एलआईजी सेक्टर-जी, सेक्टर-एच और आसपास का क्षेत्र की बिजली सप्लाई सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).