![Visual Live](https://www.visuallive.in/site/img/home-img/ychwpdfmnh.jpg)
महाकुंभ में अबतक 15 करोड़ लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। देश-विदेश से सैलानी व श्रद्धालु आकर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। 29 जनवरी यानी मौनी अमवस्या को तीसरा अंत स्नान होना है। ऐसे में प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। इस बीच अबतक महाकुंभ में डुबकी लगाने वालों की संख्या 15 करोड़ को पार कर चुकी है। पिछले 17 दिनों में महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, पूज्य संतों और कल्पवासियों ने महाकुंभ में अमृत स्नान किया था।
मौनी अमावस्या पर अगला अमृत स्नान
वहीं आगामी मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ लोगों के आगमन का अनुमान है। महाकुंभ 2025 में इस बार 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि इस लिहाज से महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। महाकुंभ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती भी की गई है। बता दें कि मौनी अमावस्या के बाद फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान किया जाएगा। ऐसे में श्रद्धालु भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ को लेकर गजब का उत्साह
बता दें कि ट्रेन हो या बस, सभी जगहों पर केवल भीड़ ही दिखाई दे रही है। इस बीच प्रयागराज में कई स्थानों को नो व्हीकल जोन भी घोषित कर दिया गया है। गौरतलब है कि 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हुई थी, जो कि 26 फरवरी यानी महाशिवरात्री को अपने अंतिम अमृत स्नान के साथ महाकुंभ समाप्त होगा। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम अयोध्या और काशी की तरफ भी जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 30 घंटे में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन किए हैं।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).