
लखनऊ के सिख, पंजाबी एवं सिंधी समुदाय ने निकाला विरोध मार्च
दया शंकर चौधरी
लखनऊ। समाज के सभी वर्गों सिख, पंजाबी एवं सिंधी समुदाय के व्यापारी वर्ग ने गुरुद्वारा नाका हिंडोला से कल 24 अप्रैल (गुरूवार) को शाम 5 बजे बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी के आगे आतंकवादी हमले में बेगुनाह मृतकों की आत्मा की शांति के लिए अरदास की व गुरु महाराज का वॉक (हुकुमनामा) लिया। इसके उपरांत एक विरोध मार्च निकाला गया। डॉ अमरजोत सिंह ने बताया कि समाज के हर वर्ग में इस जघन्य अपराध को लेकर बहुत रोष है और माननीय प्रधानमंत्री जी से मांग की कि इस घटना का करारा जवाब दिया जाए।
हरमिंदर सिंह टीटू व दलजीत सिंह बग्गा ने बताया कि इस घटना से समाज के लोग बहुत आहत है। हर तरीके से सरकार का पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है। देवन्द्र पाल सिंह व सुरेंद्र पाल सिंह बक्शी ने बताया जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की वाहेगुरु से प्रार्थना है।
सरबजीत सिंह व राजिंदर सिंह ने रोष प्रदर्शन में आए हुए सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व पंजाबी, सिंधी समाज से आए हुये लोगों को धन्यवाद दिया। रोष प्रदर्शन में सम्मिलित हुए प्रमुख लोग तेजपाल सिंह रोमी गुरुद्वारा सदर, जगपाल सिंह वोहरा आशियाना गुरुद्वारा, अनिल बजाज पंजाबी समाज, सतवीर सिंह आनंद, एडवोकेट इन्दर पाल सिंह, रविंदर सिंह, राजवंत सिंह, सरबजीत सिंह मक्कड़, हरविंदर सिंह चावला, तरन चावला, चरणजीत सिंह छाबड़ा, अमरजीत सिंह गोल्डी, हरीश कोहली, दिलप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह चड्ढा, मोहित कपूर, रमनजीत सिंह आनंद, दिलमीत सिंह एवं भारी संख्या में लखनऊ के लोग शामिल रहे।
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).