SGPGI के डॉक्टर्स को एम्स ऋषिकेश में किया गया सम्मानित
लखनऊ। संजय गाँधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के पीडियाट्रिक सर्जिकल सुपरस्पेशलिटी विभाग के 4 डॉक्टरो ने एम्स, ऋषिकेश मे 7 से 10 नवंबर तक आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक सर्जन (आईएपीएससीओएन-2024) के राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों में अपनी वैज्ञानिक प्रस्तुतियों के लिए पदक और पुरस्कार जीता है। जिन डॉक्टरों को पुरस्कार मिला है उनमें डॉ. पूजना कन्नेगंती,डॉ. प्रिया मैथ्यू, डॉ. पूजा प्रजापति, डॉ. निशांत अग्रवाल शामिल हैं।
इस दौरान वरिष्ठ संकाय सदस्यो ने बाल चिकित्सा सर्जिकल समस्याओं पर जानकारी साझा की है। ईएचपीवीओ पर डॉ विजय उपाध्याय, रोबोटिक सर्जरी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर डॉ. अंकुर मंडेलिया और बिलियरी एट्रेसिया पर डॉ. बसंत कुमार ने व्याख्यान प्रस्तुत किए। संकाय सदस्यों और रेजिडेंट डॉक्टर ने भी विभिन्न संगोष्ठियों में भाग लिया और विभागीय कार्यों पर प्रकाश डाला।
एसजीपीजी में पीडियाट्रिक सर्जिकल सुपरस्पेशलिटी विभाग के HOD डॉ. बसंत कुमार ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी कार्यक्रम अच्छी तरह से आगे बढ़ चुका है और बच्चों में, यहां तक कि छोटे शिशुओं में भी, रोबोटिक सर्जिकल प्रक्रियाएं की जा रही हैं। बच्चों में रोबोटिक सर्जरी के कई फायदे हैं जैसे छोटा चीरा, बेहतर कॉस्मेसिस, कम पोस्ट-ऑपरेटिव दर्द, तेजी से पोस्ट-ऑपरेटिव रिकवरी और जल्दी डिस्चार्ज।
एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आर के धीमन ने इस उपलब्धि के लिए पीडियाट्रिक सर्जरी टीम को बधाई दी।
सम्मानित होने वाले डॉक्टरों के नाम हैं:
डॉ. पूजना कन्नेगंती - शोध पत्र के लिए यूसी चक्रवर्ती पुरस्कार।
डॉ. प्रिया मैथ्यू - पीडियाट्रिक रोबोटिक सर्जरी पेपर
डॉ. पूजा प्रजापति - जी आई सर्जरी सत्र
डॉ. निशांत अग्रवाल - ईएचपीवीओ में रेक्स शंट के लिए पुरस्कार
Leave A Comment
Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).